‘लड़ने आऊंगा तो एक ही बचेगा…’  अशोक चांदना का सचिन पायलट पर हमला 

ashok chandna protest-in-Pushkar
ashok chandna protest-in-Pushkar

जयपुर।  राज्यमंत्री अशोक चांदना ने सोमवार को पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट पर तीखा हमला बोला।  उन्होंने कहा कि वह सचिन पायलट से लड़ना नहीं चाहते हैं। दरअसल अशोक चांदना के ऊपर पुष्कर में एक कार्यक्रम के दौरान जूते फेंके गए थे और उन लोगों ने सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे भी लगाए थे, जिससे नाराज चांदना ने पायलट पर निशाना साधा है।

राजस्थान के युवा मामले और खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि अगर सचिन पायलट मुझ पर जूता फेंकवाकर मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं तो जल्दी बन जाएं क्योंकि आज मेरा लड़ने का मन नहीं है।  जिस दिन मैं लड़ने पर आ गया तो फिर एक ही बचेगा और यह मैं चाहता नहीं हूं।

shoes on ashok chandna

पुष्कर की घटना से गुस्साए मंत्री

दरअसल राजस्थान के पुष्कर में गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की अस्थि विसर्जन के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जब अशोक चांदना अपना भाषण देने पहुंचे तो उन पर जूते फेंके गए और सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे लगाए गए।  इस घटना के बाद चांदना ने ट्वीट कर लिखा कि आज एक अद्भुत दृश्य देखा गया जब राजेंद्र राठौड़ (तत्कालीन कैबिनेट सदस्य), जिन्होंने 72 लोगों की हत्या का आदेश दिया था, जब मंच पर आए थो तालियां बजाई गईं और गुर्जर आरक्षण आंदोलन में जिनके परिवार के सदस्य जेल में गए, उनपर जूते फेंके गए।

ओम बिरला समेत कई नेता थे मौजूद 

पुष्कर में अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में बीजेपी सांसद और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और कांग्रेस विधायक एवं उद्योग मंत्री शकुंतला रावत भी मौजूद थीं।  राजस्थान के करौली जिले में पैदा हुए किरोड़ी सिंह बैंसला एक शिक्षक थे जो बाद में सेना में शामिल हुए।

2019 में राजनीति में आए थे किरोड़ी लाल  

राजपूताना राइफल्स में भर्ती कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने 1962 के भारत-चीन युद्ध और 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में लड़ाई लड़ी थी।  राज्य में भारतीय जनता पार्टी के गुर्जर वोट बैंक का एक प्रमुख चेहरा, किरोड़ी सिंह बैंसला और उनके बेटे 14 साल से अधिक समय तक आंदोलन में सक्रिय रूप से शामिल होने के बाद 2019 में पार्टी में शामिल हुए थे।