अशोक गहलोत ने राजस्थान वासियों के लिए जारी किया इमोशनल वीडियो

सीएम की भावुक अपील
सीएम की भावुक अपील

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने ट्वीटर हैंडल पर इमोशनल वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे पिछले पांच में सरकार और उनके मंत्रियों द्वारा जनहित में किए गए कार्यों को गिना रहे हैं। उन्होंने जन कार्यों के दम पर जनता से वोट मांगते हुए अगले पांच साल फिर सत्ता में लौटाने की अपील की। उन्होंने कहा, आपके एक वोट से आपको 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा मुफ्त मिलता है। वो दिन गए जब बीमारी का इलाज करवाने के लिए गहनें और ज़मीने बेचैनी पड़ती थी। आपके एक वोट से 500 रूपए में सिलेंडर मिलता है।

आपके एक वोट से आपको 100 यूनिट बिजली मुफ़्त मिलती है। आपके एक वोट से 1 करोड़ 5 लाख परिवारों को हर महीने अन्नपूर्णा राशन किट मुफ़्त मिलती है। आपके एक वोट से 1 करोड़ बुज़ुर्ग और महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिलती है।

रोडवेज में आधा किराया लगता है

रोडवेज
रोडवेज

सीएम ने कहा, आपके एक वोट से रोडवेज़ बसों में महिलाओं का आधा किराया लगता है। आपके एक वोट से सरकारी कर्मचारियों का बुढ़ापा सुरक्षित होता है उन्हें ओपीएस की गारंटी मिलती है। आपके एक वोट से बच्चों को अंग्रेजी मीडियम में मुफ़्त शिक्षा मिलेगी।

युवाओं को मुफ्त लैपटॉप मिलेंगे

युवाओं को मुफ्त लैपटॉप मिलेंगे
युवाओं को मुफ्त लैपटॉप मिलेंगे

उन्होंने कहा, आपके एक वोट से सरकारी कॉलेज में पढऩे वाले युवाओं को मुफ्त लैपटॉप मिलेंगे। आपके एक वोट से घर की महिलाओं को साल में 10 हज़ार रूपए की सम्मान राशि मिलेगी। अगर अभी तक आपको स्मार्टफोन नहीं मिला है तो आपके एक वोट से आपको वो भी मिलेगा। धार्मिक बहकावे में आकर या भडक़ाऊ भाषण सुनकर अगर गलत वोट दे दिया तो आपका नुक्सान हो जाएगा। अगर आपने गलत वोट दे दिया तो ये सारी योजनाएं बंद हो जाएगी। अगर आपने गलत वोट दे दिया तो सिफऱ् अमीरों के बारे में सोचने वाली सरकार आ जाएगी। यह पहले भी हुआ है जब वो लोग आ जाते हैं तो मुफ्त इलाज दवाएं बंद हो जाती हैं सिलेंडर के दाम बहुत बढ़ जाएंगे। सीएम ने कहा, अपने बारे में सोचकर अपने परिवार के बारे में सोचकर वोट दीजिए।

यह भी पढ़ें : भाजपा ने किया विकास तो कांग्रेस ने लोक लुभावने वादे – कर्नल राज्यवर्धन