एशिया कप टी-20 रद्द हुआ, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए श्रीलंका ने इसे कराने से इंकार किया

एशिया कप टी-20 को रद्द कर दिया गया है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए इसे कराने से इंकार कर दिया है।

दरअसल 2022 एशिया कप पिछले साल पाकिस्तान में होना था, लेकिन कोरोना की वजह से इसे टाल दिया गया और इसकी मेजबानी श्रीलंका को सौंप दी गई। यह टूर्नामेंट इस साल जून में होना था। एशिया कप का आयोजन दो साल के अंतराल पर होता है।

श्रीलंका क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी एश्ले डी सिल्वा ने कहा, मौजूदा हालात को देखते हुए जून में होने वाले टूर्नामेंट को कराना संभव नहीं है। श्रीलंका में अभी कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए 10 दिन से हवाई यात्रा पर बैन है।

एशिया कप दूसरी बार रद्द किया गया है। इससे पहले 1993 में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण इसे रद्द कर दिया गया था। पहला एशिया कप 1984 में शारजाह में आयोजित की गई थी। पहले केवल वनडे का टूर्नामेंट होता था। जबकि 2016 से टी-20 और वनडे के टूर्नामेंट रोटेशन के आधार पर होने लगे।

यह भी पढ़ें- पुजारा ने न्यूजीलैंड टीम को चेताया, कहा-भारतीय टीम कहीं भी और किसी भी टीम को हराने में सक्षम