एशियामनी ने एचडीएफसी बैंक को भारत का सर्वश्रेष्ठ डोमेस्टिक बैंक चुना

एचडीएफसी,hdfc
एचडीएफसी,hdfc

एशियामनी बेस्ट बैंक अवाड्र्स 2020 में एचडीएफसी बैंक को ‘सर्वश्रेष्ठ डोमेस्टिक बैंक’ चुना गया। एचडीएफसी बैंक को भारत के सर्वश्रेष्ठ बैंक का खिताब इसके व्यवसायों में ऑल-राउंड परफॉर्मेस के आधार पर मिला। मैंगजीन ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘लंबे समय से अपनी सेवाएं दे रहे मैनेजिंग डायरे टर आदित्य पुरी का कार्यकाल अ टूबर में समाप्त हो रहा है। उनके उत्तराधिकारी की तलाश जारी है।

पुरी ने एक ऐसा बैंक दिया है, जिसके क्रेडेंशियल्स शानदार, फाइनेंशल्स मजबूत एवं कॉर्पोरेट गवर्नेंस के स्टैंडर्ड बेहतरीन हैं।’ हांगकांग स्थित इस फाइनेंशल मैंगजीन के वार्षिक बेस्ट बैंक सर्वे का उद्देश्य यह पहचानना है कि एशिया पैसिफिक के कौन से बैंक पिछले 12 महीनों में सर्वश्रेष्ठ बैंकिंग गतिविधियां करते रहे हैं।

यह भी पढ़ें-एचडीएफसी बैंक ने लॉकडाउन के बाद की जरुरतों को पूरा करने के लिए समर ट्रीट्स प्रस्तुत की

एशियामनी के अवार्ड के निर्णय वरिष्ठ पत्रकारों की एक टीम द्वारा किए गए, जिसकी अध्यक्षता यूरोमनी के एडिटर ने की। ये हमारी एडिटोरियल कमिटी द्वारा बैंकिंग एवं कैपिटल मार्केट्स में शोध के अनुरूप थे। वरिष्ठ एडिटर्स ने अग्रणी बैंकर्स से मिलने के लिए हर देश या क्षेत्र की यात्रा कर तथा ग्राहकों एवं प्रतिस्पर्धियों का फीडबैक लिया।

एचडीएफसी बैंक ने दिसंबर, 2019 को समाप्त हुए नौ महीनों में एस्सेट्स पर 1.51 प्रतिशत का रिटर्न दर्ज किया

मैंगजीन ने अपने एडिटोरियल में कहा, ‘एचडीएफसी बैंक ने दिसंबर, 2019 को समाप्त हुए नौ महीनों में एस्सेट्स पर 1.51 प्रतिशत का रिटर्न दर्ज किया, जो 2018 की इसी अवधि में 1.39 प्रतिशत था। इसका कुल नॉन-परफॉर्मिंग एस्सेट अनुपात इसी समयावधि में 0.42 प्रतिशत से बढक़र 0.48 प्रतिशत हो गया, लेकिन अन्य के मुकाबले यह काफी कम था।

asia money award 2020

कुल राजस्व एवं कुल प्रॉफिट साल दर साल क्रमश: 21.5 प्रतिशत और 27.2 प्रतिशत बढ़ा, जबकि शेयर का मूल्य 2019 में 20 प्रतिशत बढ़ा।’ इसमें कहा गया, ‘‘एचडीएफसी पिछले एक साल से नॉन-बैंकिंग फाइनेंशल कंपनी के डिफॉल्ट एवं उसके बाद होने वाली लि िवडिटी की कमी के चलते उत्पन्न हुए विपरीत वातावरण में एक बढ़ता हुआ इन्वेस्टमेंट बैंकिंग फ्रेंचाइजी है।