
अथिया शेट्टी मशहूर भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल को डेट कर रही हैं। दोनों को बहुत बार साथ में देखा गया है। लंबे समय से मीडिया और सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें हैं हालांकि इनमें से दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा और बयान नहीं दिया है ।
लेकिन अथिया शेट्टी और केएल राहुल एक बार फिर से बेहद खास वजह से चर्चा में हैं। दरअसल केएल राहुल का जन्मदिन 18 अप्रेल को होता है। वह आज अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं।
अथिया शेट्टी मशहूर भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल को डेट कर रही हैं
इस मौके पर क्रिकेट जगत की कई हस्तियों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी, लेकिन इस बीच जिसकी बधाई की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही हैं वह बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा अथिया शेट्टी हैं।
उन्होंने केएल राहुल को बेहद खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। अथिया शेट्टी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी केएल राहुल के साथ तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में अथिया राहुल के कंधे में सिर रखकर हंसती हुई नजर आ रही हैं।
यह भी पढ़ें-यह भी पढ़ें-अथिया शेट्टी की तरह शिल्पा शेट्टी ने भी चौंकाया
इस तस्वीर को साझा करते हुए अथिया शेट्टी ने बेहद खास कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे माइ पर्सन…’। सोशल मीडिया पर अथिया शेट्टी की ये पोस्ट काफी वायरल हो रही है। अथिया और केएल राहुल एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं।
अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने कभी इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है
वहीं बीते दिनों अभिनेता सुनील शेट्टी ने इन दोनों के रिश्ते को लेकर प्रतिक्रिया दी थी। एक आयोजन में पहुंचे सुनील शेट्टी से जब इस बारे में सवाल पूछा गया तो जानें उन्होंने या कहा।
बेटी के रिलेशनशिप स्टेटस पर सुनील शेट्टी ने कहा कि मैं उसकी जगह रिलेशनशिप में नहीं हूं। आपको अथिया से इस बारे में पूछना चाहिए।