
अगले साल टोक्यो ओलिंपिक के दौरान एथलीट्स को इवेंट खत्म होने के बाद गेम विलेज को खाली करना पड़ेगा। वे इवेंट शुरु होने से 5 दिन पहले ही टोक्यो की यात्रा कर सकेंगे। उद्घाटन अवसर पर भी सभी खिलाड़ी परेड में भाग नहीं ले सकेंगे। बल्कि शुरुआती हफ्ते में आयोजित होने वाली इवेंट के खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे। इंटरनेशनल ओलिंपिक संघ (IOC) ने इस तरह के नियम कोरोना प्रोटोकॉल के तहत बनाया है। IOC के अध्यक्ष थॉमस बाक ने वर्चुअल न्यूज कांफ्रेंस में कहा-कोरोना के संक्रमण को कम करने के लिए नेशनल ओलिंपिक संघों को इवेंट से 5 दिन पहले पहुंचने और इवेंट के खत्म होने के 48 घंटे के अंदर वापस जाने को लेकर प्लान तैयार करना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि उद्घाटन अवसर पर पहले की तरह सभी एथलीट्स परेड में भाग नहीं ले सेकेंग। बल्कि वे एथलीट्स ही परेड में भाग ले सकेंगे, जिनकी इवेंट एक हफ्ते के भीतर है। वहीं समापन अवसर पर भी सभी खिलाड़ी भाग नहीं ले सकेंगे।
टोक्यो ओलिंपिक इसी साल 24 जुलाई से 9 अगस्त तक होना था। लेकिन कोरोना की वजह से इसे एक साल के लिए टाल दिया गया था। अब यह अगले साल 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होना है।
अगले साल होने वाले खेलों में 206 देशों के 11000 खिलाड़ियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। इसके अलावा 4400 पैरालिंपियन और 10 हजार से ज्यादा अधिकारी, जज, वीआईपी, मीडिया और ब्रॉडकास्टर जुटेंगे।