ऑडी इंडिया मना रहा है साल 2021 की सफलता का जश्‍न, ए4 प्रीमियम की पेशकश की

मुंबई, जर्मनी के लक्‍जरी कार निर्माता ऑडी ने आज ऑडी ए4 के नये वैरिएंट ऑडी ए4 प्रीमियम के लॉन्‍च की घोषणा की है, जो साल 2021 में कंपनी को मिली सफलता का जश्‍न मनाने के लिये है। ऑडी ए4 अपने पाँचवे जनरेशन में नये डिजाइन और दमदार 2.0 लीटर पेट्रोल इंजिन के साथ आई है। उसका इंजिन 140 केडब्‍ल्‍यू (190 एचपी) पावर और 320 एनएम टॉर्क जनरेट करता है।

ऑडी ए4 प्रीमियम मौजूदा लाइन अप में जुड़ी है, जिसमें ए4 प्रीमियम प्‍लस और ए4 टेक्‍नोलॉजी वैरिएंट्स हैं। ऑडी ए4 प्रीमियम की एक्‍स-शोरूम कीमत 39,99,000 रूपये है।

इस पेशकश पर अपनी बात रखते हुए, ऑडी इंडिया के हेड श्री बलबीर सिंह ढिल्‍लन ने कहा, “ऑडी ए4 को जनवरी में लॉन्‍च के बाद से ही बेहतरीन रिस्‍पॉन्‍स मिला है- यह कार ऐतिहासिक रूप से अपने ब्राण्‍ड के लिये एक वॉल्‍यूम सेलर रही है।

आज हम साल 2021 में अपने ब्राण्‍ड को मिली सफलता को यादगार बनाने के लिये नया वैरिएंट ऑडी ए4 प्रीमियम पेश करते हुए खुश हैं। यह जश्‍न मनाने का वक्‍त है और सबसे बड़ी खुशी की बात यह है कि हम अपने ग्राहकों को चुनने के लिये तीन ट्रिम लेवल्‍स दे रहे हैं। मुझे विश्‍वास है कि इससे लगातार बढ़ रही ऑडी फैमिली को और भी ज्‍यादा ग्राहक मिलेंगे।”

ऑडी ए4 प्रीमियम अपने बहुआयामी डिजाइन के कारण रोजाना की ड्राइविंग और रोमांचक, मजेदार ड्राइव, दोनों के लिये परफेक्‍ट है। सुविधा, सुरक्षा और व्‍यवहारिकता के लिये बनी यह कार कई अत्‍याधुनिक फीचर्स से सुसज्जित है, जो इसे ता‍कत, टेक्‍नोलॉजी और क्षमता का मेल बनाते हैं।

ऑडी ए4 अब तीन ट्रिम्‍स में पेश है: प्रीमियम, प्रीमियम प्‍लस और टेक्‍नोलॉजी, और ग्राहक पाँच एक्‍सटीरियर रंगों और दो इंटीरियर रंगों में से चुनाव कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें-टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भारत में अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक वित्त विकल्प पेश करने के लिए कर्नाटक बैंक के साथ हाथ मिलाया