ऑडी इंडिया ने पेश की भारत की पहली इलेक्ट्रिक सुपरकार- ऑडी ई-ट्रॉन GT और RS ई-ट्रॉन GT

जर्मन लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने आज भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की अपनी रेंज में दो पूरी तरह से इलेक्ट्रिक फोर-डोर कूप्स- ऑडी ई-ट्रॉन GT और ऑडी RS ई-ट्रॉन GT- को शामिल किया है। क्लासिक ग्रैन टूरिज्मो कंसेप्ट पर एक नई ई-ट्रॉन GT और ऑडी RS ई-ट्रॉन GT इमोशनल डिजाइन और स्पोर्ट्स कार परफॉर्मंस को आपस में जोड़ती है।

ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने नई सुपरकार के लॉन्च की घोषणा पर कहा, “आज का दिन हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि हम भारत की पहली इलेक्ट्रिक सुपरकार लॉन्च कर रहे हैं। जुलाई ’21 के बाद से यह हमारा चौथा और पांचवां इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च है।

हम अपने ग्राहकों के लिए इससे अधिक उत्साहित नहीं हो सकते हैं। ऑडी ई-ट्रॉन GT और ऑडी RS ई-ट्रॉन GT ऑडी के अल्टिमेट ब्रांडशेपर हैं और आगे बढ़ रहे प्रीमियम ब्रांड के रूप में ऑडी के निरंतर विकास को अभिव्यक्त कर रहे हैं। ये दो फोर-डोर कूप हमारे डीएनए और प्रीमियम मोबिलिटी के भविष्य को आकार देने की हमारी महत्वाकांक्षा का प्रतीक हैं।”

श्री ढिल्लों ने आगे कहा, “हमने शुरू से ही ई-ट्रॉन ब्रांड को मजबूती से स्थापित किया है। वर्तमान में ऑडी ई-ट्रॉन 50 और 55 और ऑडी ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक 55 भारत में बेचे जाते हैं – यह सेग्मेंट में बेस्ट ऑनरशिप प्लान से समर्थित हमारे मजबूत प्रोडक्ट ऑफरिंग का वसीयतनामा है।

जिस गति से ग्राहक इलेक्ट्रिक को अपना रहे हैं, उससे हम बेहद खुश हैं। हम आने वाले समय में सभी प्रकार के खरीदारों की सेवा करने का प्रयास करेंगे। सही मायनों में आने वाले समय को इलेक्ट्रिफाई करेंगे।”

यह भी पढ़ें-निसान मैग्नाइट बनी आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2021 की आधिकारिक कार