समाज अपने बच्चों को शिक्षा से जोडे-बागरी

बारां। हाडौती बागरी समाज विकास समिति कोटा संभाग द्वारा विमुक्त घुमन्तु एवं अर्ध घुमन्तु समाज को जागृत करने के लिए शिक्षा की ओर ले जाने, समाज में व्याप्त कुरूतियों को मिटाने के लिए तथा समाज को 1991 के पहले की तरह डीएनटी वर्ग में शामिल करवाने के मुद्दों को लेकर बागरी समाज की बैठक पलायथा गणेश मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई। इस दौरान दो जिलों में समिति के जिलाध्यक्ष भी बनाए गए।

हाडौती बागरी समाज विकास समिति संभाग अध्यक्ष बृजबिहारी बागरी ने बताया कि बारंा और कोटा जिले के संगम पर पलायथा स्थित गणेश मंदिर पर संभागीय बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सभी वक्ताओं ने समाज में अपने बच्चों के शिक्षा से जोडने, समाज में व्याप्त नशाखोरी, जुआ-सट्टा व चोरी जैसे कृत्यों को छोडने, समाज की कुरूतियों को छोडने तथा समाज को 1991 के पहले ही तरह डीएनटी वर्ग में शामिल करवाने के मुद्दों को लेकर बागरी समाज की बैठक पलायथा गणेश मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई। इस दौरान दो जिलो में समिति के जिलाध्यक्ष भी बनाए गए।

हाडौती बागरी समाज विकास समिति संभाग अध्यक्ष बृजबिहारी बागरी ने बताया कि समाज बंधुआंे को शिक्षा व सरकारी लाभ मिल सके, रोजगार परक शिक्षा और व्यवसाय समाज को उपलब्ध हो सके इसके लिए समाज को संगठित करने के लिए जिलों में जिलाध्यक्ष नियुक्त किए गए, जिसमे कोटा महानगर अध्यक्ष हेमराज फोजदार, झालावाड जिलाध्यक्ष भीमराज कोरवा, बारां जिलाध्यक्ष सतवारी बागरी को बनाया गया। साथ ही युवा मण्डल कोटा जिला अध्यक्ष बबलू चावडा व बारां जिला अध्यक्ष लोकेश बागरी को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया।

सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शीघ्र ही अपनी कार्यकारणी का विस्तार करने के लिए निर्देशित किया गया। आगामी 17 अक्टूबर को इस शोषित वंचित समाज के लोगों के बीच राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आ रहे है, उसमें हम लाखों की संख्या में सारे प्रदेश से समाज के लोग एकत्रित होकर समाज को ओबीसी से निकाल कर 1991 के पहले की तरह डीएनटी वर्ग में शामिल करवाने की मांग रखी जावेगी।

यह भी पढ़ें-क्षमा वीरों का आभूषण है : अर्हम माताजी