ऑडी ने भारत में लॉन्च की नई ऑडी ए8 एल लग्जरी सेडान कार

आकर्षक लुक के साथ मिलते हैं दमदार फीचर्स

जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने अपनी फ्लैगशिप सेडान कार नई ऑडी ए8 एल को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। 3.0 लीटर के टीएफएसआई (पेट्रोल) इंजन से लैस ये कार 340 एचपी का पावर और 500 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है। नई ऑडी ए 8 एल 5.7 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। नई ऑडी ए8 एल अपने नए डिजाइन, विभिन्न लग्जरी फीचर्स और टेक्नोलॉजी के ऑप्शंस के साथ वोर्सप्रंग डर्च टेक्नोलॉजी का स्टैंडर्ड मुहैया कराती है।
ऑडी इंडिया के हेड बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा, ऑडी ए8एल यातायात के साधनों में किसी तरह का समझौता न करने का प्रतीक है। कार के नए मॉडल में ज्यादा ग्लैमर, यूजर्स के लिए आराम और आधुनिक तकनीक के कई फीचर्स हैं। नई ऑडी ए8 एल के साथ हम अपने समझदार उपभोक्ताओं को शानदार गाड़ी के साथ कार को अपनी पर्सनैलिटी के अनुकूल बनाने के कई विकल्प प्रदान करते हैं। ऑडी ए8 एल सेलिब्रेशन एडिशन और ऑडी की ए8 एल टेक्नोलॉजी को अपने उपभोक्ताओं के व्यक्तित्व की ज्यादा बेहतर ढंग से झलक देने के लिहाज से डिजाइन किया गया है।

यह भी पढ़ें : नेक्सन ईवी का नया मॉडल लॉन्च