
टेलीविजन रियलिटी शो बिग बॉस 14 में अली गोनी बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री शामिल हुए हैं। दमदार आवाज, और बेबाक बातों से चर्चा में चल रहे अली गोनी और जैस्मिन भसीन की नजदीकियां और केमिस्ट्री भी दर्शकों को खूब पसंद आ रही हैं। मगर ये जोड़ी ज्यादा दिनों तक देखने नहीं मिलेगी क्योंकि अली शो में महज 10 हफ्तों के कॉन्ट्रेक्ट में आए हैं। इस बात का खुलासा अली और जैस्मिन की एक ऑडियो से हुआ है जो सोशल मीडिया पर लीक हो गई।
बिग बॉस 14 के एक खबरी पेज से हाल ही में अली गोनी और जैस्मिन भसीन की एक ऑडियो क्लिप जारी की गई है जिसमें शो के एक्सटेंशन पर जैस्मिन कहती हैं, ‘हमसे पूछेंगे थोड़ी कि सीजन एक्सटेंड करें? क्या करोगे, नहीं करोगे तो निकलो’। इसपर अली कहते हैं, ‘कॉन्ट्रेक्ट पर लिखा हुआ है, करना पड़ेगा’। जैस्मिन कहती हैं, ‘मुझे लगता है एक दो हफ्ते एक्सटेंड होगा, रेटिंग बहुत बुरी है क्या?’

अली गोनी शो के बीच में शामिल हुए हैं जिससे उन्हें शो की रेटिंग की जानकारी है। जैस्मिन के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘अभी नहीं पता कैसी है, लेकिन ये 1.2 है, इसकी ओपनिंग 2.7 थी’। जैस्मिन पूछती हैं, ‘बराबर ऐसी ही रही या ड्रॉप हुई थी। सीनियर्स के होने के बावजूद ड्रॉप हुई’। जैस्मिन की बात को नजरअंदाज करते हुए अली ने आगे एक्सटेंशन पर कहा, ‘एक्सटेंड होगा तो फिर एक महीने के लिए ही होगा क्योंकि दो हफ्ते के लिए नहीं बढ़ता। और हुआ तो भी मेरा फायदा नहीं है क्योंकि मेरा कॉन्ट्रेक्ट ही ऐसा है’।
यह भी पढ़ें-सोने को खुद के लिए लक्की मानते हैं बप्पी लहरी