भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टी-20 टीम का ऐलान

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के साथ होने वाली आगामी द्विपक्षीय सीरीज के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है। टी-20 और वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने जहां कैमरून ग्रीन नामक युवा खिलाड़ी को मौका दिया है वहीं 33 वर्षीय ऑलराउंडर मोइसेस हेनरिक्स को तीन साल बाद राष्ट्रीय टीम में शामिल किया है।

भारत के साथ होने वाली एकदिवसीय सीरीज सिडनी और कैनबरा में 27 नवंबर से 2 दिसंबर तक खेली जाएगी। वहीं इसी जगह पर टी-20 सीरीज 4 दिसंबर से 8 दिसंबर तक खेली जाएगी।

ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड

आरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, पैट कमिंस (उप-कप्तान), कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, मोइसेस हेनरिक्स, मार्नस लाबुशेन , ग्लेन मैक्सवेल, डैनियल सैम्स, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम जम्पा।

यह भी पढ़ें-आज कोलकाता नाइट राइडर्स-चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच