ऑस्ट्रियन एयरलाइंस का विमान बीच रास्ते से लौटने के लिए हुआ मजबूर, यह थी वजह

ऑस्ट्रियन एयरलाइंस
ऑस्ट्रियन एयरलाइंस

ऑस्ट्रियन एयरलाइंस के एक विमान को वियना से न्यूयॉर्क की उड़ान के बीच दो घंटे वापस लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा। सोमवार को बोइंग 777 की वियना से न्यूयॉर्क की उड़ान में करीब 300 लोग सवार थे और उनकी यात्रा आठ घंटे में पूरी होने वाली थी, लेकिन विमान को दो घंटे बाद ही वापस लौटना पड़ा क्योंकि विमान में मौजूद आठ में से पांच शौचालय ठीक से काम नहीं कर रहे थे।

शौचालयों को ठीक से फलश नहीं किया

ऑस्ट्रियन एयरलाइंस
ऑस्ट्रियन एयरलाइंस

ऑस्ट्रियन एयरलाइंस की एक प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि तकनीकी समस्या के कारण शौचालयों को ठीक से फलश नहीं किया जा सका, जिसके बाद चालक दल ने वापस लौटने का फैसला किया। प्रवक्ता ने कहा कि जहां तक मुझे जानकारी है, ऑस्ट्रियन एयरलाइंस की उड़ान में ऐसी समस्या पहले कभी नहीं आई थी। प्रवक्ता ने कहा कि विमान के शौचालय को अब ठीक कर लिया गया है और सेवा में वापस आ गया है। वापस लौटने के बाद प्रभावित यात्रियों को अन्य विमानों से उनके गंतव्य को भेजा गया।

यह भी पढ़ें : ईद के लिए परफेक्ट हैं मृणाल ठाकुर के ये आउटफिट