
कोविड में किये गये कार्यों के लिए दिया सर्टिफिकेट ऑफ कमिटमेंट सम्मान पत्र
जयपुर। राजस्थान फाउंडेशन के कमिश्रर धीरज श्रीवास्तव को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड ने सम्मानित किया है। वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड ने श्रीवास्तव को सर्टिफिकेट ऑफ कमिटमेंट खिताब से नवाजा है। विल्हेम जेज़लर संस्था प्रमुख (यूरोप, स्विटजरलैंड) ने सम्मान पत्र में कहा कि धीरज श्रीवास्तव कमिश्नर, राजस्थान फाउंडेशन को कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में सुरक्षा को बढ़ावा देने और समाज की सेवा करने के लिए समर्पित और अथक प्रतिबद्धता के लिये इस सम्मान से सम्मानित किया गया है।

साथ ही साथ कोरोनवायरस वायरस की रोकथाम के लिए उनके द्वारा किये गये सकारात्मक प्रयास और समाज की भलाई के लिए उनके कार्य इस महामारी के दौर में उन्हें एक वारियर्स की तरह दर्शाते हैं। गौरतलब है कि धीरज श्रीवास्तव, कमिश्रर, राजस्थान फाउंडेशन ने कोविड महमारी के दौरान प्रवासी राजस्थानियों के लिए हरसभंव मदद पहुंचाने का काम किया है। देश विदेश में फंसे राजस्थानियों को एयरलिफ्ट करने और बीमारों के लिए एयर एंबुलेंस जैसे सुविधा मुहैया करवाने प्रमुख काम किये हैं।