
स्पर्श कुष्ठ रोग अभियान जागरूकता रथ को डिप्टी सीएमएचओ ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना
जोधपुर। 30 जनवरी को सर्वोदय दिवस को कुष्ठ दिवस के रूप में मनाया जाता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मंडा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार शनिवार को स्वास्थ्य भवन जोधपुर कार्यालय से उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. प्रीतम सिंह साँखला ने जिला स्तरीय जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घूम कर पेम्पलेट्स व ऑडियों संदेष के माध्यम से कुष्ठ रोग के लक्षणों व उपचार के बारे में जागरूक किया जा रहा है। साथ ही समाज में कुष्ठ रोगियों के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है।

डॉ. साँखला ने बताया कि स्पर्श कुष्ठ रोग की जागरूकता के लिए पंचायत स्तर पर महात्मा गांधी द्वारा कुष्ठ रोगियों के लिए किए गए कार्यों के संबंध में स्कूली बच्चों द्वारा नाटक मंचन, माइकिंग व पेम्पलेट्स बांटकर इस रोग के संबंध में फैली भ्रांतियों को दूर करने का संदेश प्रसारित किया जाएगा। डॉ. साँखला द्वारा सरकार की ओर से प्राप्त आवश्यक सामग्री कुष्ठ रोगियों को निशुल्क वितरित की गई। सामग्री गर्म कम्बल, अन्य सामग्री व आवश्यक दवाइया पाकर कुष्ठ रोगियों के चेहरे खिल उठे। जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ. गौतम पंडित ने बताया कि इस अभियान के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सुपरवाइजर एवं आशा द्वारा जागरूकता फैलाई जाएगी। कुष्ठ रोग की शुरुआत में पहचान कर जांच करवाने व पूर्ण इलाज बहु औषधीय उपचार (एमडीटी) लेने से कुष्ठ रोग पूरी तरह ठीक हो जाता हैं। कुष्ठ रोग एक जीवाणु से होता है।
ये भी पढ़े: स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का दीदार अब और भी आसान, जानें
यह कोई छुआछूत अथवा आनुवांशिक रोग नहीं है। कुष्ठ रोग की जांच व उपचार सभी सरकारी अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों पर निःशुल्क उपलब्ध है। समय पर उपचार करवाने से शारीरिक विकलांगता से बचा जा सकता हैं। कुछ मामलों में 6 महीने तथा कुछ में 12 महीने उपचार करवाना पड़ता है। इस अवसर पर सुहाले मोहम्मद, रणजीत सिंह, ओम प्रकाश, डीपीओ तृतीय आदिल यूसुफ रणजीतसिंह सहित कार्मिक मौजूद रहे।