एक्सिस बैंक का नया ऑफर- टर्म डिपॉजिट को समय से पहले बंद करने पर कोई पेनल्टी नहीं

एक्सिस बैंक, axis bank
एक्सिस बैंक, axis bank
  • अपने खुदरा ग्राहकों के लिए अपनी तरह का पहला प्रस्ताव
  • दो साल से अधिक की अवधि वाली टर्म डिपॉजिट को 15 महीने के बाद बंद करने पर नहीं लगेगी कोई भी पेनल्टी
  • 15 दिसंबर, 2020 को या उसके बाद बुक या नवीनीकृत किए गए सभी नए टर्म डिपॉजिट पर लागू होगी यह सुविधा

मुंबई। अपने ग्राहकों के हितों को सबसे आगे रखने पर अपना ध्यान केंद्रित करते हुए देश में सार्वजनिक क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक- एक्सिस बैंक ने टर्म डिपॉजिट को समय से पहले बंद करने पर लागू पेनल्टी को हटा दिया है। यह सुविधा 15 दिसंबर, 2020 को या उसके बाद बुक या नवीनीकृत किए गए सभी नए टर्म डिपॉजिट पर लागू होगी। दो साल या इससे अधिक की अवधि वाली टर्म डिपाॅजिट के लिए यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

ग्राहकों के लिए अनुकूल इस सुविधा का उद्देश्य खुदरा ग्राहकों को दीर्घकालिक बचत के लिए प्रोत्साहित करना है, ताकि वे लिक्विडिटी की चिंता किए बगैर टर्म डिपाॅजिट का लाभ ले सकें। यह नई सुविधा सभी नई सावधि जमाओं और आवर्ती जमाओं पर लागू होगी। 2 साल से अधिक की अवधि के लिए बुक की गई नई जमाओं को 15 महीने के बाद पूरी तरह से बंद करने पर कोई पेनल्टी नहीं लगेगी।

इस अवसर पर एक्सिस बैंक के ईवीपी – रिटेल लायबिलिटीज और डायरेक्ट बैंकिंग प्रोडक्ट्स श्री प्रवीण भट्ट ने कहा, ‘‘एक्सिस बैंक में हम अपने ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए लगातार नए और आकर्षक फीचर्स लाने पर काम कर रहे हैं। इसी सिलसिले में हमने आगे बने रहने के लिए 15 महीने के बाद बंद किए जाने वाले सभी टर्म डिपाॅजिट्स पर जुर्माना माफ कर दिया है। यह नई सुविधा लचीलेपन के साथ ग्राहकों को और सुविधाएं प्रदान करने के हमारे उद्देश्य के अनुरूप है और इस तरह हम अपनी परफाॅर्मेंस की गुणवत्ता में भी सुधार कर रहे हंै।’’

नई सुविधा के तहत सावधि जमा मूलधन की 25 प्रतिशत तक की राशि की पहली निकासी पर कोई जुर्माना नहीं लगता है। इसके अतिरिक्त, एक्सिस बैंक अपनी सावधि और आवर्ती जमा पर आकर्षक ब्याज दरों के साथ और भी अनेक विकल्प प्रदान करता है, जैसे- ब्याज का संचयी, मासिक या त्रैमासिक भुगतान।

एक्सिस बैंक के बारे में

एक्सिस बैंक देश का तीसरा सबसे बड़ा निजी बैंक है। एक्सिस बैंक सभी श्रेणी के ग्राहकों, बडे़ और मध्यम कार्पोरेटस, एसएमई, कृषि और रिटेल  आदि के लिए सभी तरह की बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराता है। देश भर में 30 सितम्बर 2020 को इसकी 4,568 शाखाओं और एक्सटेंशन काउंटर्स तथा 11 हजार 821 एटीएम के जरिए बैंक का नेटवर्क 2,453 शहरों और कस्बों तक फैला है। इससे बैंक अपने कई उत्पादों और सेवाओं के जरिए हर तरह के ग्राहकों तक पहुंच रहा है। एक्सिस ग्रुप में एक्सिस म्यूचअल फंड, एक्सिस सिक्योरिटीज लिमिटेड, एक्सिस फाइनेंस, एक्सिस ट्रस्टी, एक्सिस कैपिटल, ए ट्रेडस लिमिटेड, फ्रीचार्ज और एक्सिस बैंक फाउंडेशन शामिल है। अधिक जानकारी के लिए विजिट करें- https://www.axisbank.com