महापौर ने किया रैन-बसेरों का औचक निरीक्षण

200 फीट बाईपास पर गार्ड नहीं मिला, कार्यवाही के निर्देष शौचालय के लिये कूपन उपलब्ध करवाने के निर्देष

जयपुर। महापौर नगर निगम ग्रेटर जयपुर डाॅ. सौम्या ने रविवार रात को शहर में संचालित रैन-बसेरों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कुछ स्थानों पर व्यवस्थाऐं दुरूस्त मिली तो कुछ स्थानों पर खामिया पाई गयी। निरीक्षण के दौरान 200 फीट बाईपास स्थित रैन-बसेरे में गार्ड नहीं मिला।

वहां ठहरे हुये लोगों ने बताया कि गार्ड नहीं रहता है और 7 दिन में एक बार आकर हस्ताक्षर करता है। गार्ड द्वारा दुव्र्यहार किये जाने की षिकायत भी लोगों ने की। इस पर महापौर ने सम्बन्धित अधिकारी को होमगार्ड दीपक वर्मा के खिलाफ कार्यवाही करते हुये उसे निगम से हटाकर पुनः लाइन भिजवाने तथा अन्य गार्ड नियुक्त करने के निर्देष दिये।

इसी प्रकार त्रिवेणी चैराहा स्थित रैन-बसेरे का निरीक्षण करने पर गार्ड नदारद मिला। यद्यपि की सूचना मिलते ही वह तुरन्त पहुंच गया। निरीक्षण के दौरान महापौर को लोगों ने यह षिकायत दर्ज करवाई कि रैन-बसेरे के पास स्थित सुलभ शौचालय संचालक द्वारा उनसे शुल्क लिया जाता है। इस पर महापौर ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देष दिये कि रैन-बसेरों में कूपन उपलब्ध करवाये जाये ताकि ठहरने वाले लोगों को सुलभ शौचालय में शुल्क नहीं देना पड़े।