
जयपुर। भारत में ड्यूलक्स पेन्ट की निर्माता तथा अग्रणी ग्लोबल पेंट एवं कोटिंग कंपनी एक्ज़ोनोबेल ने वाटर-बेस्ड इमल्शन, ड्यूलक्स प्रॉमिस स्मार्ट चॉइस का अनावरण किया है, जिसे खासतौर पर भारतीय बाज़ार में भीतरी और बाहरी दीवारों के लिए तैयार किया गया है। इकोनोमी सेगमेन्ट को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया ड्यूलक्स प्रॉमिस स्मार्ट चॉइस एंटी-चॉकिंग, एंटी-पीलिंग (जिसकी पपडिय़ां नहीं उतरती) विशेषताओं के साथ आता है, जो बेहतर कवरेज और अपारदर्शिता प्रदान करता है। साथ ही डिस्टेम्पर एवं सीमेंट आधारित पेंट का बेहतरीन विकल्प भी है। शुरूआत में यह उत्पाद महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात के बाज़ार में उपलब्ध होगा। जल्द ही इसे चरणबद्ध तरीके से देश के अन्य हिस्सों में भी उपलब्ध कराया जाएगा।

राजीव राजगोपाल, मैनेजिंग डायरेक्टर, एक्ज़ोनोबेल इंडिया ने कहा कि भारतीय बाज़ार के बारे में हमारी समझ तथा पेंट के प्रति जोश के साथ हम ड्यूलक्स प्रॉमिस स्मार्ट चॉइस लेकर आए हैं। यह आधुनिक प्रोडक्ट न केवल घर भी खुश, जेब भी खुश का वादा बरकऱार रखता है, बल्कि महत्वाकांक्षी भारतीय उपभोक्ताओं को सही बजट में स्मार्ट विकल्प भी प्रदान करता है, जिन्हें बजट अनुकूल विकल्पों की कमी के चलते पेंट की गुणवत्ता के साथ समझौता करना पड़ता है। इस नए इंटीरियर एवं एक्सटीरियर पेंट के साथ ड्यूलक्स, उपभोक्ताओं को किफ़ायती दरों पर बेहतरीन गुणवत्ता का प्रोडक्ट उपलब्ध कराएगा, जो अपनी रंगों की क्षमता के साथ उन्हें उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करेगा।
ड्यूलक्स प्रॉमिस स्मार्ट चॉइस इंटीरियर इमल्शन, वॉटर-बेस्ड इमल्शन पेंट है जो बेहतरीन कवरेज और अपारदर्शिता देता है। यह कई रंगों में उपलब्ध है। यह पेंट समान मात्रा में ज़्यादा हिस्सा कवर करता है, एंटी-चॉकिंग विशेषताओं वाला यह पेंट घर की भीतरी दीवारों पर लम्बे समय तक चलने वाली स्मूद फिनिश देता है।
ड्यूलक्स प्रॉमिस एक्सटीरियर इमल्शन, भी वॉटर-बेस्ड इमल्शन है, जो सूखे से लेकर मध्यम नमी वाले जलवायु के लिए अनुकूल है। एंटी-पीलिंग विशेषताओं वाला यह पेंट बाहरी दीवारों को मौसम की मार से बचाता है, जिससे पेंट की पपडिय़ां नहीं उतरतीं और सालों-साल इसकी चमक बरकऱार रहती है। इसके अलावा यह अन्य आम इमल्शन एवं सीमेंट पेंट की तुलना में बेहतर कवरेज भी देता है। महाराष्ट, राजस्थान और गुजरात में उपलब्ध इमल्शन की इस नई रेंज में 1400़ इंटीरियर और 1000़ एक्सटीरियर शेड्स उपलब्ध हैं।