जोधपुर: रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए पिलाया आयुर्वेदिक काढ़ा

आयुर्वेद, Ayurvedaa
आयुर्वेद, Ayurveda

जोधपुर। कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए विश्व हिन्दू परिषद सरदारपुरा प्रखण्ड द्वारा क्षेत्र में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु आयुर्वेदिक काढ़ा बनाकर लोगो को पिलाया। प्रखण्ड मंत्री पंकज दुगट ने बताया कि अध्यक्ष नवीन मित्तल के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में लोगो को आयुर्वेद से होने वाले फायदे बता व घर में रोज आयुर्वेदिक काढ़ा पीने से आंतरिक शक्ति मजबूत होती है को लेकर जागरूक भी किया गया।

आयुर्वेदिक औषधियों के मिश्रण से करीब 70 लीटर काढा तैयार किया गया

कार्यक्रम में तरुण सोतवाल, अंकित मालवीय, अजय सियोटा, भुवनेश खनालिया, दीपेश भाटी, साहिल खराटिया, राम प्रजापत, सौरभ नाथ ने सहयोग किया। इसी प्रकार कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव व शरीर में इम्यूनिटी शक्ति बढाने के लिए राजस्थान पेंशनर समाज उपशाखा पावटा की ओर से अध्यक्ष जवाहरलाल नागोरी के नेतृत्व में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक पावटा बी रोड़, लक्ष्मी नगर, राजकीय चिकित्सालय के पास स्थित पेंशनर समाज द्वारा संचालित हो

यह भी पढ़ें-आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से बनाई पचास लाख से अधिक टेबलेट्स नि:शुल्क वितरित

होम्योपैथिक सेंटर पर एक दिवसीय काढ़ा वितरण शिविर आयोजित हुआ। जिसमें आमजन व राहगीरों को नि:शुल्क आयुर्वेदिक दवा व काढा वितरण किया गया। नागोरी ने बताया कि आयुर्वेदिक विभाग के कंपाउडऱ कैलाश सामरिया द्वारा 40 आयुर्वेदिक औषधियों के मिश्रण से करीब 70 लीटर काढा तैयार किया गया।

शिविर में 500 से अधिक लोग लाभान्वित हुए। इस मौके परसामरिया को संस्था द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आयोजन में गणपतसिंह टाक, चन्द्रभानसिंह जोधा, कन्हैयालाल सामरिया, सन्तुसिंह मेडतिया, मुकेश नागोरी, सुभाषचन्द्र टेलर, मोहनलाल जैन, टी.सी. रांकावत, आदि ने सहयोग दिया।