आयुष मंत्री ने ली विभाग व राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय की बैठक

जयपुर, आयुष मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने गुरुवार को शासन सचिवालय में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर में संचालित गतिविधियों एवं आगामी कार्ययोजना के संबंध में समीक्षा बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

डॉ. गर्ग ने बैठक में आयुर्वेद विश्वविद्यालय में सिद्ध चिकित्सा को शुरू करते हुए सभी आयुष विषयों को सम्मिलित करने, विश्वविद्यालय के शैक्षणिक और अशैक्षणिक रिक्त पदों को शीघ्र भरने एवं शिक्षा मे आधुनिक शोध शामिल करने के लिए कहा।उन्होंने विभागान्तर्गत विश्वविद्यालय द्वारा की जा रही भर्तियों में बोनस अंक एवं फर्जी डिग्रियों से उत्पन्न विवादों के निस्तारण के लिए विभागीय अधिकारियों को अतिरिक्त महाधिवक्ता के साथ बैठक कर शीघ्र निस्तारित करने के भी निर्देश दिये।

आयुष मंत्री ने बजट घोषणाओं के अन्तर्गत विश्वविद्यालय में होने वाले निर्माण के लिए भवन निर्माण समिति का गठन किये जाने एवं इस समिति में उच्च पद से सेवानिवृत अभियंता को शामिल किए जाने के निर्देश दिए।

उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित होनेे वाले ‘इंटरनेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन पंचकर्म‘ को विकसित करने के लिए अन्य राज्यों यथा केरल, विदेशों में संचालित मॉडल वैलनेस सेन्टर्स आदि का अध्ययन कर अधिकारियों को योजना बनाए जाने के भी निर्देश दिए।

डॉ. गर्ग ने विदेशी विश्वविद्यालयों जिनसे आयुर्वेद विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न एमओयू किए गये हैं। उनके प्रतिनिधियों तथा अन्य राज्यों के विशेषज्ञों के साथ मेडिटूरिज्म व आयुष के विकास की संभावनाओं एवं अनुसंधान आदि के संबंध में चर्चा के लिए भी एक आयुष समिट का आयोजन किए जाने के लिए निर्देशित किया।

यह भी पढ़ें-स्वास्थ्यकर्मी करें स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य : डॉ. नवनीत शर्मा