आयुष्मान खुराना सस्पेंस थ्रिलर की शूट के बाद बैक टू बैक कॉमेडी फिल्म करेंगे

आयुष्मान खुराना इन दिनों नॉर्थ ईस्ट में अनुभव सिन्हा की सस्पेंस थ्रिलर शूट कर रहे हैं। उसके बाद वे बैक टू बैक कॉमेडी करने वाले हैं। उनमें से एक डॉक्टर जी है और इसके बाद राज शांडिल्य की ड्रीम गर्ल की सीक्वल है। डॉक्टर जी का अनाउंसमेंट हो चुका है। ड्रीम गर्ल 2 का शूट शेड्यूल कुछ ही दिन में अनाउंस कर दिया जाएगा।

कॉल सेंटर वाले नहीं होंगे आयुष्मान

राज ने बताया कि इस बार हमारे हीरो का प्रोफेशन अलग रहेगा। इस फिल्म को हम बतौर सीक्वल और फ्रेंचाइजी डेवलप कर रहे हैं। यानी जहां पर पार्ट वन की कहानी खत्म हुई थी, वहां से कहानी आगे बढ़ेगी। बैकड्रॉप भी मथुरा, वृंदावन रहेगा। सिर्फ हीरो का प्रोफेशन अलग रहेगा।

यह भी पढ़ें-राखी सावंत की मां जया भेड़ा आईसीयू में एडमिट

Advertisement