बजाज ऑटो की 3 व्हीलर बीएस 6 कॉमर्शियल वाहनों की विस्तृत रेंज लॉन्च

bajaj auto
bajaj auto

जयपुर। बजाज ऑटो लिमिटेड ने अपने ब्रांड क्रश्व, मैक्सिमा और मैक्सिमा कार्गो के तहत कॉमर्शियल वाहनों की बीएस6 रेंज लॉन्च की है। बजाज ऑटो ने क्रश्व, मैक्सिमा और मैक्सिमा कार्गो ब्रांडों के तहत 14 बीएस 6 अनुपालित उत्पाद लॉन्च किए हैं।

अब यह बीएस 6 तकनीक में उपलब्ध कॉमर्शियल तिपहिया वाहनों की सबसे विस्तृत शृंखला बन गई है। बजाज ऑटो ने अपनी जांची-परखी विश्वसनीयता और मूल्य को बरकरार रखते हुए समूची 3 व्हीलर रेंज के लिए बीएस 6 संस्करण में संक्रमण किया है।

क्रश्व ब्रांड अब 236 सीसी इंजन में फ्यूल इंजेक्शन तकनीक के साथ वैकल्पिक ईंधन (सीएनजी, एलपीजी और पेट्रोल ) वाले 3 ईंधन विकल्प लेकर प्रस्तुत है। यह बीएस6 उत्सर्जन मानदंडों को पूरा करते हुए बेहतर शष्ठिह्म् और पिक-अप प्रदान करता है।

समरदीप सुबंध, बजाज ऑटो लिमिटेड-इंट्रासिटी बिजनेस यूनिट के संयुक्त अध्यक्ष ने बताया, बजाज ऑटो के पास क्रश्व पैसेंजर, मैक्सिमा पैसेंजर और मैक्सिमा कार्गों में 3 व्हीलर कॉमर्शियल स्पेस की सबसे व्यापक रेंज मौजूद है।