कोडेक एचडी एलईडीटीवी ने लॉन्च किया डॉल्बी विजन वाला एंड्रॉयड सर्टिफाइड 4के टीवी

नई दिल्ली

भारत में टीवी और इलैक्ट्रॉनिक्स की अग्रणी विनिर्माता कंपनी सुपर प्लास्ट्रॉनिक्सप्रा. लि. (एसपीपीएल) ने देश में स्मार्ट टेलीविजन की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए घरेलू ई-कॉमर्स मार्केट प्लेस फ्लिपकार्ट पर एंड्रॉयड टीवी की अपनी पहली रेंज कोडेक सीए सीरीज लॉन्च करने की घोषणा की।

यह भी पढ़ें-RSCIT कोर्स में 30 महिलाओं का चयन

भारत में कोडेक ब्रांड की लाइसेंस धारक एसपीपीएल ने एंड्रॉयड संचालित टेलीविजन को लॉन्च कर भारत में स्मार्ट टेलीविजन की अपनी रेंज का विस्तार किया है।

ये बेजज-रहित टीवी डॉल्बीविजन, 4के एचडीआर10, एंड्रायड 9.0 इंटरफेस, डॉल्बी डिजिटल प्लस के साथ डीटीऐस टू सराउंड, यूएसबी 3.0 के साथ मल्टीपल कनेक्टिविटी के विकल्प, एचडीएमआई एआरसी/सीईसी और ब्ल्यूटूथ वी.5.0 (नवीनतम संस्करण) और यूजऱ फ्रैंडली रिमोट जैसी तमाम प्रभावशाली फीचर्स से लैस है।

एंड्रॉयड टीवी की अपनी पहली रेंज कोडेक सीए सीरीज लॉन्च करने की घोषणा

रिमोट में नेटफ्लिक्स, एमेजॉन प्राइम वीडियो, यूट्यूब और गूगल प्लेस्टोर के लिए समर्पित हॉटकीज़ दिए गए हैं, जो आपके फिंगर टिप्स पर असीमित मनोरंजन प्रदान करते हैं। यह सुगम नेविगेशन के लिए इसे गूगल असिस्टेंट से भी लैस किया गया ह