दौसा
आरकेसीएल द्वारा संचालित अधिकृत ज्ञान केंद्र सैनी कंप्यूटर कॉलेज, पीजी कॉलेज के सामने महिला एवं बाल विकास मन्त्रालय द्वारा संचालित निशुल्क आरएससीआईटी कोर्स में 30 महिलाओं का चयन हुआ है इस महिला बैच का उद्घाटन भावना सैनी दोसा जिला महामंत्री द्वारा किया गया।
इस अवसर पर भावना सैनी ने कहा कि आज का युग कम्प्यूटराइज है, इसमें महिलाओं को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।
यह भी पढ़ें-मनरेगा मजदूरों को कोरोना वायरस के जागरूकता जगा रहे हैं विकास अधिकारी पाराशर
निशुल्क आरएससीआईटी कोर्स में 30 महिलाओं का चयन
आरकेसीएल के जिला डीपीओ विवेक, उमेश, संस्था प्रधान एस एल सैनी, आरके सैनी व डॉक्टर कमलेश सैनी आदि ने अतिथियों द्वारा महिलाओं इस कोर्स के लिए शुभकामनाएं दी।