पारिजात के पौधों से महकेगा टेकरी के बालाजी स्थल, महंत बनवारीशरण व डीएफओ जागावत ने लगाए पौधे

प्रख्यात धार्मिक स्थल टेकरी के बालाजी परिसर में जिला वन अधिकारी डी.पी. जागावत के आतिथ्य व महंत बनवारी शरण (काठिया बाबा) के सानिध्य में पारिजात (हरश्रृंगार) के पौधे श्रीमती अयोध्या देवी बालूराम जाजू ट्रस्ट की ओर से लगाए गए एवं वितरित किए।

पौध वितरण करते हुए अतिथियों ने कहा कि पारिजात औषधीय गुणों से भरपूर है तथा धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यह पौधा श्री कृष्ण द्वारा लाया गया है।

ट्रस्ट सचिव गौरव जाजू और उपाध्यक्ष सुरेश जाजू ने बताया कि प्रवासी भारतीय अस्मिता चौधरी, शशी अग्रवाल, मोनिका जैन, कुसुम जाजू, रितु दाधीच, कृष्णा लड्ढा, नीरू अजमेरा, स्मिता चेचानी , रेखा तोतला, सुशीला जाजू ,राजीव दाधीच व दिलीप गोयल ने पौधे प्राप्त किए। ट्रस्ट अध्यक्ष बाबूलाल जाजू व ट्रस्टी रामप्रसाद जाजू ने बताया कि लगाए गए पौधों के रखरखाव की जिम्मेदारी एस .एन गग्गड़ ने ली।

यह भी पढ़ें- पूनम स्टेडियम में खेल दिवस पर खेल संघों द्वारा आयोजन सम्पन्न