
नई दिल्ली । नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल (वाणिज्यिक) उड़ानों पर लगी रोक को आगे बढ़ा दिया है। डीजीसीए की ओर से जारी ताजा अधिसूचना के मुताबिक 31 जुलाई तक के लिए निर्धारित सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। निदेशालय ने इस फैसले के पीछे लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों का हवाला दिया है। हालांकि, इस दौरान मामलादर-मामला के आधार पर कुछ चयनित मार्गों पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को संचालन की अनुमति रहेगी।
यह भी पढ़ें- विस्तारा एयरलाइंस: दो महीने बिना वेतन 4-4 दिन की छुट्टी पर रहेंगे 1200 वरिष्ठ कर्मचारी
इसके अलावा यह प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय कारगो लाइट्स (मालवाहक उड़ानें) और डीजीसीए से विशेष अनुमति प्राप्त उड़ानों पर लागू नहीं होगा। बता दें कि भारत ने दो महीने रोक के बाद 25 मई से घरेलू हवाई यात्रा सेवा शुरू की थी। देश में कोरोना वायरस के प्रसार के चलते 23 मार्च से अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा सेवा पर प्रतिबंध लगा हुआ है।
डीजीसीए ने इस फैसले के पीछे लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों का हवाला दिया है
इससे पहले 26 जून को जारी एक आदेश में डीजीसीए ने 15 जुलाई तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन पर प्रतिबंध की बात कही थी। वहीं, शुक्रवार यानी आज डीजीसीए ने अपने पुराने आदेश को संशोधित करते हुए इस तारीख को 31 जुलाई कर दिया।
अन्य देशों के आधार पर फैसला लेगा भारत
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को दोबारा शुरू करने के मुद्दे पर नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बीते दिनों कहा था कि इस पर सरकार ने अभी कोई निर्णय नहीं लिया है। पुरी ने ट्वीट किया था, ‘जब विभिन्न देश विदेशी यात्रियों के अपने यहां प्रवेश पर लगे प्रतिबंध हटा लेंगे और उन्हें प्रवेश की अनुमति दे देंगे तब अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के नियमित परिचालन पर निर्णय लिया जाएगा।