बैंक ऑफ बड़ौदा राजस्थान के स्टाफ द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में रु. 35 लाख 42 हजार की सहायता राशि प्रदान की गई

Bank of Baroda by Rajasthan Staff to the Chief Minister's Assistance Fund of Rs. Assistance amount of 35 lakh 42 thousand provided
Bank of Baroda by Rajasthan Staff to the Chief Minister's Assistance Fund of Rs. Assistance amount of 35 lakh 42 thousand provided

जयपुर। मौजूदा कोविड -19 संक्रमण से राज्य की लड़ाई में बैंक ऑफ बड़ौदा, राजस्थान के स्टाफ सदस्यों ने कोविड संक्रमितों के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर एवं पहल करते हुये दिनांक 04.07.2020 को महेन्द्र एस.महनोत, महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख, जयपुर अंचल के कर कमलों द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में कुल राशि रु. 35 लाख 42 हजार का चेक मुख्यमंत्री निवास पर माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को प्रदान किया।

बैंक ऑफ बड़ौदा के महेन्द्र एस.महनोत, महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख, जयपुर अंचल ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में चेक प्रदान किया

यह भी पढ़ें- बैंक ऑफ बड़ौदा’ की शाखा का स्थानांतरण

कोविड -19 महामारी से प्रभावित उद्योगों एवं किसानों को बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा निम्नानुसार दिनांक 30.06.2020 तक वित्तपोषित कर लाभान्वित किया है, जिसके तहत बैंक की ECLGS योजना के माध्यम से राज्य में 43,459 सूक्ष्म, लघु, एवं मध्यम उद्यमियों (MSME) को राशि रू 942 करोड़, 1, 22, 202 कृषकों को राशि रू 275 करोड़ एवं 9,400 उद्यमियों को राशि रू 338 करोड़ की विशिष्ट आपातकालीन ऋण सहायता प्रदान की गई ।

यह भी पढ़ें- बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा कोरोना वॉरियर्स को सेनेटाइज़र, मास्क एवं हैंड ग्लव्स भेंट

महनोत ने यह भी बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा का निरंतर प्रयास है कि इस विकट परिस्थिति में सभी को बैंकिंग ऋण उत्पादों के माध्यम से सहायता प्रदान किया जाए । उक्त कार्यक्रम में एसएलबीसी के सहायक महाप्रबंधक सी. पी. अग्रवाल भी उपस्थित रहे ।