बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा कोरोना वॉरियर्स को सेनेटाइज़र, मास्क एवं हैंड ग्लव्स भेंट

Bank of Baroda presents sanitary, masks and hand gloves to Corona Warriors
Bank of Baroda presents sanitary, masks and hand gloves to Corona Warriors

बैंक ऑफ बड़ौदा कोरोना वॉरियर्स एवं जरूरतमन्दो के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहा है

कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव एवं कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा, जयपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रमुख एवं उप महाप्रबंधक प्रदीप कुमार बाफना के निर्देशन में कालवाड़ शाखा द्वारा आज दिनांक 12.05.2020 को कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में शाखा प्रमुख शैलेश शर्मा एवं स्टाफ सदस्यों द्वारा पुलिस थाना झोटवाड़ा के पुलिस निरीक्षक महोदय श्री विक्रम सिंह को सेनेटाइज़र, मास्क एवं हैंड ग्लव्स भेंट किए।

बैंक ऑफ बड़ौदा क्षेत्रीय प्रमुख एवं उप महाप्रबंधक प्रदीप कुमार बाफना के निर्देशन में

क्षेत्रीय प्रमुख एवं उप महाप्रबंधक प्रदीप कुमार बाफना ने बताया कि इस विकट महामारी से लड़ने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा कोरोना वॉरियर्स एवं जरूरतमन्दो के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहा है जिसमें प्रशासन के सहयोग से कुल 1.5 लाख भोजन के पैकेट जरूरतमन्दों को लगातार 19 दिनों तक वितरित कराए गए एवं इस कड़ी में बैंक ऑफ बड़ौदा स्टाफ सदस्यों द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में कुल राशि रु. 34 लाख 58 हजार राशि का सहयोग दिया है। इसके अतिरिक्त 1 दिन का वेतन एवं सहायता राशि पी. एम. केयर फंड में भी जमा कराया गया है।

SBI ने लॉन्च की स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी
नई दिल्ली। कोरोना वायरस का उपचार काफी महंगा है। हालांकि कई राज्य तो अपने यहां पर इस वायरस से संक्रमित व्य ितयों का इलाज मुत में कर रहे हैं। हालांकि निजी अस्पतालों में इस बीमारी का इलाज भी काफी महंगा है। ऐसे में महामारी के इलाज के खर्चों को पूरा करने के लिए एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने एक स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी को लॉन्च किया है। इस बीमा पॉलिसी के तहत लोगों को एक लाख रुपए से लेकर के पांच लाख रुपए तक का कवर मिलेगा। कंपनी ने इस पॉलिसी का नाम आरोग्य संजीवनी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी रखा है।