आर्थिक पैकेज: भारत के आत्मनिर्भर बनने के मिशन का स्वागत: अशोक कजारिया

अशोक कजारिया,, Ashok Kajaria
अशोक कजारिया,, Ashok Kajaria

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित आर्थिक पैकेज पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अशोक कजारिया, अध्यक्ष, फिक्की राजस्थान स्टेट काउंसिल और सीएमडी, कजारिया सेरामिक्स लिमिटेड ने कहा की हम भारत के आत्मनिर्भर बनने के मिशन का स्वागत करते हैं, जिसमें प्रतिकूलताओं को अवसरों में बदलने की पूरी सम्भावना है । 20 लाख करोड़ रुपये की राहत पैकेज की घोषणा जो सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 10% है,  उद्योगों खासकर MSMEs और राज्य सरकार की मांग के अनुरूप हैं । उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री जी के संदेश प्रगतिशील है जो वैश्विक प्रभाव वाले स्थानीयकृत मॉडल के लिए दिशात्मक दृष्टिकोण प्रदान करता है।

आर्थिक पैकेज पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अशोक कजारिया, अध्यक्ष, फिक्की राजस्थान स्टेट काउंसिल और सीएमडी, कजारिया सेरामिक्स लिमिटेड ने कहा की हम भारत के आत्मनिर्भर बनने के मिशन का स्वागत करते हैं

कोरोना वायरस के दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर राष्ट्र को संबोधित किया। पीएम मोदी ने 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया। पीएम मोदी ने ये भी कहा कि 17 मई के बाद लॉकडाउन जारी रहेगा। ये लॉकडाउन नए नियमों के साथ जारी होगा। राज्यों के सुझाव के आधार पर लॉकडाउन 4.0 होगा। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के चौथे दौर के नियमों की जानकारी 18 मई से पहले दी जाएगी।

पीएम मोदी ने 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया।

पीएम मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का ये युग, हर भारतवासी के लिए नूतन प्रण भी होगा, नूतन पर्व भी होगा। अब एक नई प्राणशक्ति, नई संकल्पशक्ति के साथ हमें आगे बढ़ना है।

आत्मनिर्भरता हमें सुख और संतोष देने के साथ-साथ सशक्त भी करती है। 21वीं सदी,भारत की सदी बनाने का हमारा दायित्व, आत्मनिर्भर भारत के प्रण से ही पूरा होगा। इस दायित्व को 130 करोड़ देशवासियों की प्राणशक्ति से ही ऊर्जा मिलेगी।