जल्दी निपटा लें बैंक से जुड़े काम, मार्च में 10 दिन से ज्यादा बंद रहेंगे बैंक

नई दिल्ली। आगामी मार्च महीने में 11 दिन बैंक बंद रहेंगे। मार्च में 11 को महाशिवरात्रि और 29 को होली के कारण बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा इस महीने में कुल 4 रविवार हैं। इसके अलावा 13 को दूसरा और 27 को चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।

13 मार्च को महीने का दूसरा शनिवार है, इसलिए बैंकों की छुट्टी होगी। वहीं 14 मार्च को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा 15 और 16 मार्च हड़ताल (प्रस्तावित) के चलते भी बैंक बंद रहेंगे। यानी अगर ये हड़ताल हुई तो 13 से लेकर 16 मार्च तक चार दिन बैंकों में कामकाज ठप रहेगा।