जश्ने गौस ए आजम व बाल मुबारक प्रोग्राम के बैनर का विमोचन किया गया

बाड़मेर। जश्ने गौस ए आजम व बाल मुबारक प्रोग्राम के बैनर का विमोचन जामा मस्जिद के पेश इमाम हाजी लाल मोहम्मद सिद्दीक़ी, हाजी निहालुद्दीन के सानिध्य में किया गया।

गुलामाने गरीब नवाज कमेटी के कोषाध्यक्ष कमरुद्दीन कुरैशी ने बताया कि रविवार को स्थानीय मगरा इंद्रा कॉलोनी में जश्ने गौषे आजम व बाल मुबारक कार्यक्रम इस्लाम धर्म गुरु पीर सय्यद गुलाम हुसैन शाह जिलानी सूजा शरीफ की सरपरस्ती में आयोजित किया जायेगा। जिसमें खुसूसी खतीब हजरत अल्लामा मोहम्मद ज़ैनुल आबिदीन यूपी वाले होंगे । वहीं खुसूसी नात ख्वां बीकानेर के मोइनुद्दीन जामी हुंगे।

मगरा के इमाम हाजी निहालुद्दीन साहब ने बताया की इस प्रोग्राम में मुख्य तौर पर नबी पाक के बाल मुबारक की जियारत कराई जाएगी। कमेटी के कारकून शाहरुख कुरेशी इख्तियार कुरेशी परवेज कुरेशी ने बताया की प्रोग्राम के बाद आम लंगर खिलाया जाएगा।

जामा मस्जिद बाड़मेर के पेश इमाम हाजी लाल मोहम्मद सिद्दीक़ी साहब ने आमजन से अपील कर कहा की इस प्रोग्राम ज्यादा से ज्यादा तादाद के शिरकत करें ।

इस अवसर पर प्रचार मंत्री शाह मोहम्मद सिपाही, रफीक मीर, ओवेस नक्शबंदी, आबिद कुरेशी, युवा समाजसेवी अबरार मोहम्मद और मोजिज लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें-स्वास्थ्यकर्मी करें स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य : डॉ. नवनीत शर्मा

Advertisement