बाड़मेर की बेटियों ने खो खो में रजत पदक जीता

65 वीं राज्य स्तरीय खो खो खेलकूद प्रतियोगिता गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर में सम्पन्न हुई। बाड़मेर की बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान में द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए रजत पदक जीता।

टीम के कोच इन्द्रा राम भादू ने बताया कि पिछले 15 वर्षों के संघर्ष के बाद बाड़मेर की बेटियों ने रजत पदक जीता है। खिलाड़ी राधा चौधरी, मनीषा चौधरी ने प्रतियोगिता में सभी का दिल जीत लिया। बालिकाओं ने खो खो के गुर सिखाने वाले अपने गुरु नरेन्द्र सिंह जाखड़ और संतोष जाखड़ को जीत समर्पित की।

टीम के साथ कोच इन्द्रा राम भादू , दल प्रभारी मोहिनी चौधरी , दलाधिपति वीरमाराम गोदारा , फरीदा बानो , सलेक्शन कमेटी के मुखिया बजरंग चौधरी औऱ डेनी चौधरी ने खिलाड़ियों को मोटिवेशन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें-मोनिका गौड़ के सम्मान में काव्य गोष्ठी का आयोजन