चुटकियों में बढ़ जाएगा ईवी का बैटरी बैकअप

ईवी
ईवी

नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक व्हीकल लेने के पीछे सबसे बड़ा कारण इसकी कम रनिंग कॉस्ट होती है और लेने के बाद परेशान करने वाला सबसे बड़ा कारण भी इसकी रनिंग ही होती है। आसान भाषा में कहें तो इलेक्ट्रिक व्हीकल की कम रेंज या एक्चुअल रेंज कई बार लोगों को निराश ही करती है। फिर चाहे वो इलेक्ट्रिक कार हो या स्कूटर, लेकिन हम कुछ टिप्स को फॉलो कर इन व्हीकल्स की रेंज को आसानी से बढ़ा सकते हैं। हालांकि इसके बाद भी ये रेंज वो नहीं होगी जो कंपनी टेस्टिंग के दौरान निकालती है और क्लेम करती है।

कई बार ऐसा होता है कि कंपनी जो सिंगल चार्ज पर जितना रेंज क्लेम करती हैं, कस्टमर को उतना रेंज नहीं मिलता है। सही रेंज पाने के लिए ज्यादा कुछ नहीं करना होता है, बस थोड़े-मोड़े बदलाव करने होते हैं। जिसे आपको नियमित रूप से पालन करना होगा। इससे आप महीने में ठीक-ठाक पैसों की बचत कर सकते हैं। इसके अलावा, आपको रेंज एन्जायटी से भी राहत मिलेगी।

फास्र्ट चार्जिंग का कम इस्तेमाल करें

ईवी
ईवी

बहुत से लोग फास्ट चार्जर से अपनी ईवी को चार्ज करना पसंद करते हैं, क्योंकि उन्हें जल्दी में कहीं निकलना होता है या फिर पहले से उनकी आगे की ट्रिप की प्लानिंग नहीं हुई होती है। ऐसे में अगर आप डेली बेसिस पर अगर ऐसा करते हैं तो ऐसा करने से बचें, क्योंकि आप हमेशा फास्र्ट चार्जर का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपको आगे चलकर दिक्कत होगी। फास्र्ट चार्जर से जितना तेजी से आपकी ईवी चार्ज होती है, ठीक वैसे ही आपकी ईवी की बैटरी उतरती है, जिससे आपको कम रेंज मिलता है।

ओवरचार्ज होने से बचें

ईवी
ईवी

बहुत से लोग रात को अपनी ईवी को चार्ज में लगा कर छोड़ देते हैं और दिन में काफी लेट में उसको चार्जिंग से निकालते हैं। ऐसा बिल्कुल भी न करें, जिससे बैटरी ओवर चार्ज होती है और आगे चलकर बैटरी को नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए सलाह दी जाती है कि आप जब भी अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्ज करें तो उसको उसके समय अनुसार ही करें।

मेंटेन चार्ज

कोशिश करें कि आपकी बीवी की बैटरी 20 परसेंट की नीचे आ गई हो तो उसे चार्ज में लगा दें जिससे आपको परफॉर्मेंस बेहतरीन मिलेगा उसके साथ-साथ आपको रेंज एन्जायटी भी नहीं होगी। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि अपनी ईवी की बैटरी चार्ज को मेंटेन रखें।

बैटरी को पूरी तरह से खत्म होने से बचें

ईवी की बैटरी पूरी तरह से खत्म न होने दें, इससे आपकी गाड़ी में दिक्कत हो सकती है। आलस के चलते बहुत से लोग तब तक चार्ज में नहीं लगाते हैं, जब तब वो पूरी तरह से डिस्चार्ज होने की स्थिति में न हो। ऐसा बिल्कुल भी न करें, ऐसा करने से आपकी ईवी की बैटरी की जो लाइफ है वह कम हो जाएगी और इसका सीधा असर पर गाड़ी के रेंज पर भी पड़ता है।

यह भी पढ़ें : साक्षी की मौजूदगी में अश्लील मजाक साहिल को नहीं था पसंद, इसलिए मार दिया