बीसीसीआई ने आईपीएल फेज-2 के शेड्यूल की घोषणा की, पहला मुकाबला मुंबई-चेन्नई के बीच में होगा

बीसीसीआई ने आईपीएल फेज-2 के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। आईपीएल 2021 के बाकी बचे 31 मैच 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाएंगे। फेज-2 का पहला मैच 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। 27 दिन के अंदर सभी 31 मुकाबले खेले जाएंगे। इसमें से दुबई में 13, शारजाह में 10 और अबु धाबी में 8 मुकाबले होंगे।

इस दौरान 7 डबल हेडर्स (एक दिन में 2 मुकाबले) भी होंगे। समय की बात करें, तो पहला मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से और डबल हेडर में दूसरा मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 8 अक्टूबर को होगा।

नॉक-आउट राउंड की शुरुआत 10 अक्टूबर से होगी। 10 अक्टूबर को क्वालिफायर-1, 11 अक्टूबर को एलिमिनेटर और 13 अक्टूबर को क्वालिफायर-2 के मैच होंगे। फाइनल 15 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा। इसके बाद बीसीसीआई को यूएई और ओमान में टी-20 वल्र्ड कप भी कराना है।

आईपीएल 2021 भारत में ही 9 अप्रैल से शुरू हुआ था। मिड सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के ऋद्धिमान साहा, दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा, केकेआर के संदीप वॉरियर और वरुण चक्रवर्ती, सीएसके के बॉलिंग कोच लक्ष्मीपति बालाजी और बैटिंग कोच माइकल हसी कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

ऐसे में 4 मई को 29 मैच के बाद आईपीएल सस्पेंड कर दिया था। अब लीग में 31 मैच बाकी हैं। अप्रैल और मई में भारत मे कोरोना की दूसरी लहर पीक पर थी।

यह भी पढ़ें-भारत ने श्रीलंका को पहले टी-20 मैच में 38 रन से हराया, सूर्यकुमार यादव ने खेली 50 रन की पारी, भुवनेश्वर ने 4 विकेट झटके