जनकल्याण गतिविधियों से अधिकाधिक शहर वासियों को जोड़ कर लाभान्वित करें -रूपाराम

प्रशासन शहरों के संग अभियान

जैसलमेर। बुधवार को प्रशासन शहरो के संग अभियान के दौरान वॉर्ड नंबर 01 के वार्ड में कैम्प में आयोजन किया गया।

कैम्प के दौरान आमजन के कार्य त्वरित गति से किए गए। इसमें विधायक रूपाराम धनदेव, सभापति हरिवल्भ कल्ला, आयुक्त शशिकांत शर्मा की उपस्थिति में स्टेट ग्रांट एक्ट के अन्तर्गत 14 पट्टे, गाडोलिया लुहार पट्टे 08, भवन निर्माण स्वीकृति 02, नामांतरण के 04 पीपीओ आदेश 01, विकलांग प्रमाण पत्र 01, स्ट्रीट वेंडर प्रमाण पत्र 07 वितरण किए गए ।

कैंप में विधायक रूपाराम एवम् सभापति कल्ला ने भी अपना संबोधन दिया और आमजन के काम त्वरित गति से पूर्ण करने,

राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने आदि पर बल दिया।

शिविर में इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना के फॉर्म ई-मित्र के माध्यम से भरवाए जा रहे है। जिनको अप्रूवल के लिए भेज दिया गया है। इस योजना में आमजन को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले ,इसके तहत वार्ड वार टैक्सी, एवम् अन्य संसाधनों से प्रचार प्रसार करवाया जा रहा है।आमजन के कार्य इन कैंपों में बड़े ही सुगम तरीके से किए जा रहे है।

कैंप में आयुक्त शशिकांत शर्मा द्वारा आमजन से अपील की गई कि सबसे ज्यादा 69ए के तहत पट्टे बनवाए। अभियान के दौरान प्राप्त आवेदनों का हरसंभव निस्तारण मौके पर ही किया जा रहा है। विधुत विभाग द्वारा एक मीटर चेंज कर मौके पर ही मीटर लगाकर राहत प्रदान की ।

मौके पर ही जो लाइट बंद थी उन्हे परिषद टीम से तुरंत दुरस्त करवाया गया। आज वार्ड नंबर 01 के कलाकार भवन कैम्प का पट्टे वितरण कर समापन किया गया । कैम्प में परिषद सहायक अभियंता हंसराज ,अभियंता, एटीपी प्रत्युष कुमार, पार्षद कमलेश छंगानी, नीरज बंसल, सामाजिक कल्याण विभाग के करूणा महेश्वरी, सभी विभागों के अधिकारी ,परिषद कार्मिक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें-प्रशासन गांवों के संग अभियान आयोजित प्रशासनिक विभागों ने मौके पर निस्तारण की आमजन की समस्या