बंगाल चुनाव : कल दूसरे चरण का मतदान, नंदीग्राम समेत 30 सीटों पर वोटिंग होगी

पश्चिम बंगाल में कल यानी 1 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान है। गुरुवार को नंदीग्राम समेत 30 सीटों पर वोटिंग होगी। इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि नंदीग्राम समेत राज्य के कई इलाकों से हिंसा और अशांति की खबरें आ रही हैं।

प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है कि वह निष्पक्ष चुनाव कराने की कोशिश करें। ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि नंदीग्राम में परेशानी खड़ी करने और मतदाताओं को धमकाने के लिए दूसरे राज्यों से कथित गुंडे आए हैं। 

अगले दौर का चुनाव प्रचार करने से पहले संवाददाताओं से बातचीत में ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि पूर्वी मिदनापुर जिले के विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में स्थानीय लोगों को भगाया जा रहा है।

तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष बनर्जी ने आरोप लगाते हुए कहा, दूसरे राज्यों के गुंडे मतदाताओं को धमकाने के लिए नंदीग्राम में दाखिल हो गए हैं। बलरामपुर गांव और अन्य इलाके के ग्रामीणों को भगाया जा रहा है। वे मतदाताओं को धमका रहे हैं। उन्होंने कहा, हम निर्वाचन आयोग से शिकायत कर रहे हैं। निर्वाचन आयोग को इसपर संज्ञान लेना चाहिए और कार्रवाई करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें-फ्रांस से आज तीन राफेल फाइटर जेट भारत आएंगे, यूएई की मदद से इसमें एयर-टु-एयर री-फ्यूलिंग होगी