बेंगलुरु ने ओडिशा को 2-1 से हराया

इंडियन सुपर लीग के सातवें सीजन में गुरुवार रात को खेले गए मैच में बेंगलुरु FC ने ओडिशा FC को 2-1 से हराया। बेंगलुरु के लिए कप्तान सुनील छेत्री ने 38वें मिनट में गोल करके टीम को बढ़त दिला दी। वहीं, स्टीवन टेलर ने दूसरे हाफ में 71वें मिनट में गोल करके ओडिशा को बराबरी पर ला दिया था। लेकिन क्लाइटन सिल्वा ने 79वें मिनट में गोल करके बेंगलुरु को 2-1 से जीत दिला दी।

बेंगलुरु की छह मैचों में यह तीसरी जीत है और अब वह 12 अंक लेकर पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। टीम ने इस सीजन में तीन ड्रॉ भी खेले हैं।

वहीं, ओडिशा को छह मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है। टीम ने एक मैच ड्रॉ भी खेला है, लेकिन इस सीजन में उसे एक भी मैच में जीत नहीं मिल सकी है। ओडिशा एक अंक के साथ 10वें नंबर पर है। मैच के पहला हाफ में बेंगलुरु हावी रही। मैच के पांचवें मिनट में बेंगलुरु के एरिक पार्तालू ने कप्तान सुनील छेत्री के पास पर बॉक्स के बाहर से शॉट लगाया, जो सीधे गोलकीपर अर्शदीप सिंह के पास गया। वहीं चार मिनट बाद ही ओडिशा के फॉरवर्ड ओनवू ने बॉल को नेट में डाल दिया था, लेकिन रेफरी ने इसे ऑफ-साइड करार दे दिया।

38वें मिनट में छेत्री को हरमनजोत खाबरा से एक क्रॉस मिला और कप्तान ने इस पर हेडर के जरिए गोल करते हुए बेंगलुरु को हाफ टाइम तक 1-0 से आगे रखा।