भारत जैन महामंडल ने मनाया विश्व मैत्री दिवस एवं क्षमापना समारोह

महामहिम राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ,राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश मेहता, सचिव राजेश वर्धन, जयेश बाबूलाल भंसाली एवं रमेश जैन रहे विशेष रूप से उपस्थित

मुम्बई । भारत जैन महामंडल द्वारा आयोजित विश्व मैत्री दिवस एवं क्षमापना समारोह मरीन लाइन्स मुम्बई के बिरला मातुश्री सभागार में आयोजित किया गया।

Bharat jain mahamandal

समारोह के उद्घाटन कर्ता महामहिम राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ,राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश मेहता, सचिव राजेश वर्धन, विशेष अतिथि जयेश बाबूलाल भंसाली एवं रमेश जैन ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।

भगत सिंह कोश्यारी
भगत सिंह कोश्यारी, राज्यपाल

जैन धर्म उत्कृष्ट धर्म : राज्यपाल कोश्यारी

महामहिम राज्यपाल ने जैन धर्म को उत्कृष्ट धर्म बताते हुए कहा कि विश्व में सबसे क्षमाशील और सहनशील जैन धर्म के साधु भगवंत होते हैं जो समुद्र की तरह गंभीर, हिमालय की तरह धैर्यवान, एवं पृथ्वी की तरह क्षमाशील ,होकर हर जीव मात्र के प्रति अपने ह्वदय में करुणा रखते हैं। क्षमा मांगना व क्षमा देना तो हमें इनसे सीखना चाहिए।

Eknath Sambhaji Shinde
Eknath Sambhaji Shinde

जैन सबसे शांत और समृद्ध वर्ग : मुख्यमंत्री शिंदे

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने वक्तव्य में जैन धर्मावलंबियों को विश्व की सबसे शांत और समृद्ध वर्ग बताया जो समाज और राष्ट्र की प्रगति में योगदान देते हैं। और अपने में संतुष्ट रहकर आगे बढ़ते हुए सभी के उत्थान के बाद सोचते हैं। परम पूज्य आचार्य भगवंत श्री कीर्ति प्रभसुरिश्वर जी महाराज साहब ने क्षमा के महत्व को बताया और कहा कि क्षमाशील प्राणी ही अपने भावों में विशुद्धि लाकर आगे बढ़ सकता है।

Bharat jain mahamandal mumbai

इस अवसर पर परम पूज्य श्री देव देवनंदी जी महाराज की सुशिष्या आर्यिका श्री सुज्ञान श्री माता जी एवं आर्यिका श्री प्रज्ञा श्री माताजी, युग प्रधान आचार्य श्री महाश्रमण की विदुषी शिष्या शासन श्री साध्वी श्री सोमलता जी आदि ठाणा उपस्थित थे।

Rakesh mehta bjm

महावीर के सिद्धांत ही विश्व शान्ति के लिये जरूरी : राकेश मेहता

भारत जैन महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश जी मेहता ने पधारे हुए सभी अतिथियों एवं महानुभावों का स्वागत किया एवं अपने वक्तव्य में अहिंसा के महत्व को बताया कि जब आज हिंसा हर तरफ अपना तांडव मचा रही है और रूस और यूक्रेन जैसे युद्ध महा विनाशकारी साबित हो रहे हैं तब महावीर के सिद्धांत ही विश्व शांति का कारण बन सकते हैं।

Bharat jain mahamandal mumbai jain

 

कई विशिष्ट अतिथि रहे उपस्थित, निभाई महत्वपूर्ण भूमिका

इस अवसर पर विधायक श्रीमती गीता जैन, राज के पुरोहित, अतुल शाह , सुभाष रुणवाल, के सी जैन, सुमतिलाल कर्णावट, रमेश कुमार धाकड़, कार्यकारी अध्यक्ष मदन मुठलिया, कोषाध्यक्ष गणपत कोठारी , अंतरराष्ट्रीय चेयरमैन संजय लोढ़ा ,बाबूलाल बाफना, उत्तम शाह, महेंद्र मेहता ,घनश्याम मोदी, सुरेंद्र कुमार दसानी, सी. सी. डांगी,प्रशांत झवेरी , बी सी,भलावत, सिद्धराज लोढ़ा, राकेश सोलंकी ,किशोर खाबिया , युवा कोर कमेटी से धीरज छाजेड़, तरुण सोनी, प्रतीक चोपड़ा ,अंकुर बोरड़िया ,कुमार बोहरा महिला शाखा की ओर से कुमुद कच्छारा,कोकिला झवेरी ,विद्या उत्तम शाह ,आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Bjm bhakti

संगीतकार अशोक गेमावत एंड पार्टी ने कार्यक्रम को भक्ति गीतों से सजाया । कार्यक्रम का सुंदर संचालन बाबूलाल बाफना ने किया ।

Bjm mumbai