भरतपुर के संत आत्मदाह मामला : जांच के लिए भाजपा ने गठित की उच्चस्तरीय समिति

jp nadda
jp nadda

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान के भरतपुर के संत विजय दास के आत्मदाह मामले को लेकर शनिवार को एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है। पार्टी महासचिव व राज्यसभा सदस्य अरूण सिंह की अध्यक्षता में गठित चार सदस्यीय समिति घटनास्थल का दौरा कर अपनी रिपोर्ट भाजपा अध्यक्ष को सौंपेगी।

राजस्थान के भरतपुर में पहाड़ियों के अवैध रूप से खनन को बंद कराने के लिए पिछले 551 दिनों से धरना चल रहा था। राज्य सरकार की ओर से कोई सकारात्मक पहल या ठोस आश्वासन न मिलने से आहत संत विजय दास ने 20 जुलाई को आत्मदाह का प्रयास किया। उन्हें 80 प्रतिशत जली अवस्था में तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया और वहां से दिल्ली के सफदर जंग अस्पताल में भेजा गया। शनिवार (23 जुलाई) को उनकी मृत्यु हो गई।

Read this also : दूसरी बार शादी के बंधन में बंधेंगे पंजाब सीएम भगवंत मान

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस घटना एवं संत विजय दास की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। इस संबंध में उन्होंने महासचिव अरूण सिंह के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है। इस समिति में अरुण सिंह के अलावा सीकर से लोकसभा सदस्य स्वामी सुमेधानन्द सरस्वती, पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद सत्यपाल सिंह और राज्यसभा सदस्य बृजलाल को शामिल किया गया है।