जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले में तीसरे दिन के नामांकन का दौर बुधवार को जारी है। दोपहर1.00 बजे तक सातों विधानसभा में एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हो सका। वही अब कांग्रेस की तरफ से भीलवाड़ा व शाहपुरा तथा भाजपा की तरफ से शाहपुरा विधानसभा प्रत्याशी घोषित होने का इंतजार है। राजस्थान विधान सभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने मंगलवार देर रात पांचवीं सूची जारी की। इसमें भीलवाड़ा और शाहपुरा जिले से दो उम्मीदवार तय किए गए। कांग्रेस ने जहाजपुर से धीरज गुर्जर और आसींद से हगामीलाल मेवाड़ा को प्रत्याशी बनाया।
इससे पहले शाम को जारी चौथी सूची में जिले से एक भी नाम शामिल नहीं था। सात सीटों में से कांग्रेस ने पांच पर प्रत्याशी उतार दिए। अब भीलवाड़ा और शाहपुरा सीट से टिकट का ऐलान बाकी है। वही भाजपा छह सीटों पर उम्मीदवार तय कर चुकी है। उसे केवल शाहपुरा से प्रत्याशी का नाम घोषित करना है।
वर्ष-2013 में धीरज गुर्जर ने जहाजपुर से चुनाव जीता था। वर्ष-2018 में कांग्रेस ने फिर प्रत्याशी बनाया लेकिन गुर्जर हार गए। वह जहाजपुर से लगातार तीसरी बार चुनाव मैदान में है। हगामीलाल मेवाड़ा वर्ष-2003 में आसींद से निर्दलीय जीते थे। वर्ष-2013 में टिकट नहीं मिलने पर मेवाड़ा फिर निर्दलीय उतरे और तीसरे स्थान पर रहे। वर्ष-2018 में हगामीलाल के पुत्र मनीष मेवाड़ा को कांग्रेस ने मैदान में उतारा था। मनीष 154 वोट से हार गए थे। कांग्रेस ने पहली बार उन्हें पार्टी का टिकट दिया है।इधर, विधानसभा चुनाव के लिए भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले में तीसरे दिन के नामांकन का दौर बुधवार को जारी है। दूसरी तरफ मंगलवार को तीन नामांकन पत्र पेश हुए थे।
जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष मोदी के अनुसार शाहपुरा से ज्ञानमल खटीक ने कांग्रेस व निर्दलीय, मांडलगढ़ से राइट टू रिकॉल पार्टी से रामेश्वर लाल व आसींद से राइट टू रिकाल पार्टी से शिवराज ने नामांकन पत्र पेश किया। रविवार को छोड़ शेष कार्य दिवस में 6 नवम्बर तक सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक संबंधित रिटर्निग अधिकारी समक्ष नामांकन पत्र पेश किए जा सकेंगे। दो दिन में चार नामांकन पत्र दाखिल हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस की गारंटी फुल गारंटी: मोहन प्रकाश