बिभव ने मुझे लात-घुसों से मारा: स्वाति मालीवाल

swati maliwal
swati maliwal

स्वाति मालीवाल बदसलूकी मामले में बिभव कुमार पर गंभीर आरोप

नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल बदसलूकी मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। स्वाति ने सीएम केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायत में सिर्फ विभव को आरोपी बनाया गया है। स्वाति का कहना है कि उन्हें लातों से मारा गया है। पेट और शरीर पर भी हमला किया गया।

दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को मारपीट, छेड़छाड़ और धमकाने की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। उसके बाद देर रात स्वाति मालीवाल का मेडिकल कराया गया। अब जल्द ही उनके मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराए जाने की तैयारी है। पुलिस ने विभव कुमार की तलाश तेज कर दी है। विभव को राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने भी शुक्रवार को तलब किया है।

मैं मदद के लिए चिल्लाती रही: स्वाति मालीवाल

स्वाति मालीवाल ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि मेरी तरफ से बिना किसी उकसावे के उसने (बिभव) मुझे थप्पड़ मारना शुरू कर दिया। मैं चिल्लाती रही, उसने मुझे कम से कम 7-8 थप्पड़ मारे। मैं पूरी तरह सदमे में थी और बार-बार मदद के लिए चिल्ला रही थी। खुद को बचाने के लिए मैंने उसे अपने पैरों से दूर धकेला। इस बीच, वो फिर मुझ पर झपटा और बेरहमी से पिटाई करने लगा।

swati maliwal
स्वाति मालीवाल

उसने मेरा सिर टेबल पर दे मारा: स्वाति मालीवाल

स्वाति मालीवाल ने बताया कि उसने मेरी शर्ट खींच दी जिससे मेरी शर्ट के बटन खुल गए। उसने मेरा सिर पकड़ा और टेबल पर दे मारा। मैं लगातार मदद के लिए चिल्ला रही थी और उसे अपने पैर से दूर धकेल रही थी। उसके बावजूद विभव कुमार नहीं माना और वो अपने पैरों से मेरे सीने, पेट और कमर के निचले हिस्से पर लात मारकर हमला करता रहा। मुझे बहुत ज्यादा दर्द हो रहा था और मैं उसे रुकने के लिए मिन्नतें करती रही।

उसने बिल्कुल रहम नहीं किया

स्वाति मालीवाल ने अपनी शिकयत में आगे कहा कि मेरी शर्ट निकलती जा रही थी। फिर भी वो मुझ पर हमला करता रहा। मैंने उससे बार-बार कहा कि मुझे पीरिएड आ रहे हैं और मुझे छोड़ दो। मुझे बहुत दर्द हो रहा था। हालांकि, उसने बिल्कुल रहम नहीं किया और पिटाई करता रहा। मैं किसी तरह छूटकर भागी। फिर मैं ड्राइंग रूम के सोफे पर बैठ गई और हमले के दौरान जमीन पर गिरे अपने चश्मे को उठाया। इस हमले के बाद मैं सदमे में आ गई। मैंने 112 नंबर पर कॉल करके घटना की सूचना दी।

यह भी पढ़ें:मनी लॉन्ड्रिग केस में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: मामला स्पेशल कोर्ट में आया तो गिरफ्तार नहीं कर सकती ईडी