स्वाति मालीवाल बोलीं: केजरीवाल घर में ही थे
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अपने साथ हुई मारपीट के बाद गुरुवार को एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में 13 मई को घटी घटना के बारे में विस्तार से बताया। मालीवाल ने कहा कि वे 13 मई की सुबह 9 बजे के करीब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने सीएम आवास गई थीं। वहां पर स्टाफ ने ड्राइंग रूम में बैठाया और कहा कि केजरीवाल घर पर हैं और अभी मिलने आ रहे हैं।
उसी समय बिभव कुमार वहां पर आए और मुझसे बिना बातचीत किए ही मारपीट करने लगे। बिभव ने मुझे सात-आठ थप्पड़ मारे। जब मैंने उन्हें धक्का देने की कोशिश की तो उन्होंने मेरा पैर पकड़ लिया और घसीटने लगे। मेरा सिर टेबल से टकरा गया। मैं नीचे गिरी हुई थी। इसके बाद बिभव ने लातों से मारना शुरू किया। मैं मदद के लिए चिल्लाती रही लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया। यह बड़ी अजीब बात है।
किसी को क्लीनचिट नहीं: स्वाति मालीवाल
जब उनसे पूछा गया कि क्या बिभव ने किसी के निर्देश पर आपको मारा है, इस पर मालीवाल ने कहा कि बिभव ने खुद मारा या फिर किसी के निर्देश पर मारपीट की है। ये अब जांच का हिस्सा है। मैं दिल्ली पुलिस के साथ पूरा सहयोग कर रही हूं। मैं किसी को क्लीनचिट नहीं दे रही। क्योंकि फैक्ट ये है कि मैं ड्राइंग रूम में थी। चीख रही थी। केजरीवाल जी घर पर थे, लेकिन फिर भी कोई मदद के लिए नहीं आया।
राज्यसभा सीट प्यार से मांगते तो छोड़ देती, अब रिजाइन नहीं करूंगी
एक अन्य सवाल के जवाब में स्वाति मालीवाल ने कहा कि अगर उन्हें मेरी राज्यसभा सीट चाहिए थी, तो वे प्यार से मांगते तो मैं जान दे देती। सांसद पद देना तो बहुत छोटी बात है। अब चाहे दुनिया की कोई भी शक्ति लग जाए, मैं रिजाइन नहीं करूंगी।
बिभव ने पूरा वीडियो मीडिया को क्यों नहीं दिया
मीडिया में आए वीडियो पर मालीवाल ने कहा कि जब मैं अपशब्द बोल रही थी, तो बिभव ने वीडियो बनाया था। वो पूरा वीडियो उसने मीडिया को क्यों नहीं दिया। जहां तक बात है कि मेरे आराम से चलकर जाने की, मैंने अपने 9 साल के करियर में कितनी लड़कियों की मदद की है।