बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच नीतीश सरकार ने बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन लगाया

बिहार में बढ़ते कोरोना वायरस के कहर के बीच सरकार ने 15 मई तक लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बात की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि कैबिनेट के प्रस्ताव पर हमने आज लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है और इसके बारे में विस्तृत गाइडलाइन जारी करने का आदेश दिया गया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट किया। अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री ने लिखा कि कल सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ चर्चा के बाद बिहार में फिलहाल 15 मई, 2021 तक लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया गया।

इसके विस्तृत मार्गनिर्देशिका एवं अन्य गतिविधियों के संबंध में आज ही आपदा प्रबंधन समूह को कार्रवाई करने हेतू निदेश दिया गया है।

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 82और लोगों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या सोमवार को 2821 हो गयी और पिछले साल कोरोना महामारी की शुरूआत होने के बाद से इस रोग से अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 509047 हो गयी।

यह भी पढ़ें-विदेश मंत्री जयशंकर जी-7 देशों के विदेश मंत्रियों के साथ करेंगे बैठक