
एलआईसी के मालिकाना हक वाले आईडीबीआई बैंक ने 5 साल में पहली बार सालाना मुनाफा कमाया है। इसने वित्त वर्ष 2020-21 में 1,359 करोड़ रुपए का लाभ कमाया है।
2019-20 में इसने सालाना 12,887 करोड़ रुपए का घाटा दिखाया था। उधर दूसरी ओर होम फस्र्ट फाइनेंस के फायदे में 25.9 प्रतिशत की बढ़त हुई है।
आईडीबीआई बैंक ने बताया कि जनवरी-मार्च की चौथी तिमाही में बैंक के फायदे में करीबन 4 गुना की बढ़त हुई है और यह 512 करोड़ रुपए रहा है। यह फायदा इसलिए बड़ा क्योंकि बैंक ने टैक्स रिफंड और शुद्ध ब्याज में ज्यादा कमाई की है।

एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक का लाभ 135 करोड़ रुपए था। बैंक को टैक्स रिफंड के रूप में 2,305 करोड़ रुपए मिला है। इसमें से 1,300 करोड़ रुपए ब्याज है। इससे बैंक ने कोविड में 500 करोड़ रुपए का प्रोविजन किया था। जबकि 800 करोड़ रुपए का प्रोविजन अन्य के रूप में किया था।