बीकानेर: भोजन वितरण कार्य का शुभारंभ

bikaner बीकानेर
bikaner बीकानेर

जयपुर। बीकानेर संभागीय आयुक्त और जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम की मौजूदगी में सोमवार शाम को बीकानेर रेलवे स्टेशन पर भोजन वितरण के कार्य का शुभारंभ किया गया। 

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार की ओर से 31 मार्च तक किए गए लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंदों को भोजन वितरण के लिए पीबीएम हैल्प कमेटी ने आगे आकर भोजन करने का बीड़ा उठाया।

वैशाली नगर गुरुद्वारा में गरीबों के लिए लंगर का आयोजन, कच्ची बस्तियों में खाने के पैकेट का वितरण
संभागीय आयुक्त सी एस श्रीमाली ने कहा कि संकट के समय एकजुटता हमारी परम्परा का हिस्सा रहा है।

जरूरतमंदों की मदद के लिए पीबीएम हैल्प कमेटी का यह सराहनीय कदम है। इससे अन्य सक्षम लोग भी प्रेरित होंगे और शहर में एक भी व्यक्ति भूखा ना सोए यह सुनिश्चित किया जाएगा।

कमेटी द्वारा सुबह भोजन का वितरण करवाया। इसके बाद शाम को भोजन के करीब 2500 पैकेट बांटे गए। कमेटी द्वारा शिवबाड़ी, तिलक नगर, रेलवे स्टेशन, शनि मंदिर के पीछे, स्टेशन रोड़ पर जरुरतमंदों को भोजन वितरण किया गया।

उन्होंने बताया कि सरकार की एडवाजरी का पूर्ण पालन करते हुए गुणवत्तापरक भोजन का वितरण किया गया। 

पीबीएम हैल्प कमेटी टीम के अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह राजपुरोहित ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान 31 मार्च तक शहर में कोई व्यक्ति भूखा नहीं रहे, इसलिए कमेटी की ओर से यह सहयोग किया जा रहा है।

उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर कोई भी जरूरतमंद भूखा दिखे तो सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित के मोबाइल नंबर 8209571121 और एडवोकेट बजरंग छींपा के मोबाइल नंबर 9950095895 पर कॉल करके जानकारी दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि रोजाना करीब 5000 पैकेट्स का वितरण किया जाएगा।