शिवराज सिंह चौहान ने बतौर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री की शपथ ले ली है। शिवराज चौहान ने कार्यभार संभालते ही कोरोना वायरस को लेकर केंद्रीय टीम के साथ एक उच्चस्तरीय मीटिंग की।
शिवराज ने केंद्रीय टीम के साथ उच्चस्तरीय मीटिंग की
चौहान ने मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभालते ही ट्विटर पर कोरोना वायरस को लेकर ट्वीट की झड़ी लगाते हुए कोरोना आपदा को लेकर उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी।
गौरतलब है कि कांग्रेस के 22 विधायकों द्वारा इस्तीफा देने से कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई थी जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें फ्लोर टेस्ट का ओदश दिया था।
फ्लोर टैस्ट से पहले ही कमलनाथ ने इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद चौहान ने राज्यपाल के सामने दावा पेश कर सरकार बना ली।