
नई दिल्ली। भारत ही नहीं दुनिया के दूसरे देशों में भी फोर व्हीलर के साथ टू व्हीलर वाहनों की भी पॉपुलैरिटी बढ़ रही है। इसी को देखते हुए टू व्हीलर बनाने वाली कंपनियां अपने-अपने मॉडल में लगातार नया और एडवांस फीचर्स जोड़ती रहतीं हैं। खबर है कि अब जल्द ही स्कूटर और बाइक में भी एयरबैग का फीचर मिलेगा। पिआगिओ ऑटो कंपनी टू व्हीलर चालकों की सेफ्टी के लिए स्कूटर और बाइक में एयरबैग फीचर्स देने पर काम कर रही है। कंपनी ने इसके लिए ऑटोमेटिव सेफ्टी सिस्टम मुहैया कराने वाली कंपनी ऑटोलिव के साथ एक पार्टनरशिप की है। देखते हैं क्या है यह सिस्टम और ये कैसे काम करेगा।
बाइक एयरबैग क्या होता है?

बाइक चलाते समय होने वाले हादसों में राइडर्स को बचाने के लिए बाइक एयरबैग को इनोवेट किया गया है। बहुत सी कंपनियां एयरबैग वेस्ट के रूप रूप में राइडिंग जैकेट बेचती हैं, जिसमें एयरबैग लगा हुआ होता है। ये एयरबैग्स केवल टू-व्हीलर यूजर्स के लिए होता है।
कैसे करता है काम?
मोटरसाइकिल एयरबैग का काम दुर्घटना के समय पड़ता है, जब कोई राइडर का रोड एक्सिडेंट होता है। रोड एक्सिडेंट के दौरान जैसी ही राइडर तेज गति से जमीन में गिरता है उस समय जमीन में गिरने वाले फोर्स को भांपकर एयरबैग खुल जाता है, जो राइडर्स के लिए एक सुरक्षा कवच की तरह है।
हेलमेट में भी आएंगे एयरबैग?

आने वाले समय में हेलमेट में भी एयरबैग ऑफर किया जाएगा। इटली की कंपनी ऐरोह ने जबरदस्त सुरक्षा तकनीक के साथ एक नए मोटरसाइकिल हेलमेट का खुलासा किया है, जिसमें एयरबैग्स होंगे। कहा जा रहा है कि इससे बाइक राइडिंग सुरक्षा को एक नए स्तर पर पहुंचाया जा सकता है। ऐरोह ने एयरहेड नाम से एक नए हेलमेट को पेश किया है, जिसकी सबसे खास बात है कि इस हेलमेट में एयरबैग्स होंगे जो जरूरत के समय में खुलकर सवार के सिर में गहरी चोट लगने की आशंका को कम करेंगे। हेलमेट के बाहरी पार्ट को ऐसे बनाया गया है, जिन्हें खोलने के बाद भी और सिर को मूव करने के लिए काफी जगह बन जाती है और इससे सवार को ज्यादा दबाव का अनुभव भी नहीं होता है।
यह भी पढ़ें : राष्ट्र एवं समाज के विकास में सिविल सेवा अधिकारियों की भूमिका अहम: मुख्यमंत्री