
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान सऊदी अरब के तीन दिन के दौरे से वापस आ चुके हैं। वहां उन्होंने तीन एमओयू साइन किए हैं। लेकिन, देश की विपक्षी पार्टियां अपने वजीर-ए-आजम यानी प्रधानमंत्री के लिए बेहद भद्दी भाषा का इस्तेमाल कर रही हैं।
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन ने तो मीडिया के सामने बिना किसी लिहाज के इमरान को ऐसा भिखारी बता डाला, जो हर मुल्क में भीख का कटोरा लिए घूम रहा है। इसके बाद भी उसे कोई कुछ नहीं देता।

वैसे, बिलावल ने अकेले इमरान पर ही तंज नहीं कसा। कुछ दिन पहले उन्होंने बेहिचक फौज का नाम लेकर कहा था- इस मुल्क में तब तक सही ढंग से चुनाव नहीं कराए जा सकते, जब तक फौज दखलंदाजी बंद नहीं करती।