चीन माउंट एवरेस्ट पर विभाजन रेखा खींचेगा, गाइड करेंगे निगरानी

चीन माउंट एवरेस्ट पर विभाजन रेखा खींचने जा रहा है, जिससे कोविड-19 से जूझ रहे नेपाल की ओर से आने वाले पर्वतारोही उसके क्षेत्र में न आएं और तिब्बत की ओर से चढ़ाई करने वाले उसके पर्वतारोही सुरक्षित रहें। चीन की सरकारी मीडिया के मुताबिक, नेपाल की तरफ बने एवरेस्ट बेसकैंप में पिछले महीने संक्रमण के मामले मिले थे, जिसके बाद यह कदम उठाया गया है।

तिब्बती गाइड्स की एक टीम इस विभाजन रेखा को तैयार करेगी और नेपाल की तरफ से किसी भी पर्वतारोही को चीनी क्षेत्र में आने से रोकेगी।

यही दल सुनिश्चित करेगा कि शिखर पर एक समय में मुश्किल से 6 पर्वतारोहियों की जगह हो। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि इस रेखा को लागू कैसे किया जाएगा।

यह भी पढ़ें-बिलावत का इमरान पर तंज, कहा-भीख का कटोरा लेकर दुनिया में घूम रहे प्रधानमंत्री इमरान