भाजपा ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा-ये देश विरोधियों के साथ खड़े हैं

नई दिल्ली। भाजपा ने जम्मू-कश्मीर के पंचायत चुनाव में गुपकार गठबंधन का समर्थन करने और उससे हाथ मिलाने पर कांग्रेस पर हमला बोला है। केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि कांग्रेस देश विरोधियों के साथ खड़ी है। 

केंद्रीय मंत्री ने कहा, गुपकार घोषणा के लिए पीपुल्स अलायंस ने अनुच्छेद 370 की बहाली को अपना एजेंडा घोषित किया है। वे जम्मू-कश्मीर में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम सहित कुछ कानून नहीं चाहते हैं ताकि वे भ्रष्टाचार जारी रख सकें।

कानून मंत्री ने कहा, कश्मीर में गुपकार डिक्लेरेशन ऑफ पीपुल्स अलायंस है। ये जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनाव के लिए साथ चल रहे हैं। इसमें 10 पार्टियां हैं, जिसमें प्रमुख रूप से नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी है और अब कांग्रेस भी उसमें आ रही है। 

प्रसाद ने कहा, इनका एक निश्चित एजेंडा है कि अनुच्छेद 370 को फिर से लागू किया जाना चाहिए। फारूक अब्दुल्ला जैसे कुछ लोग तो इस सीमा तक चले गए कि उन्होंने कहा है की अनुच्छेद 370 को दोबारा लागू करवाने के लिए चीन की भी सहायता लेनी पड़ें तो हम लेंगे। 

उन्होंने कहा, जम्मू कश्मीर की दो कू्रर हकीकत हैं। भारत का बंटवारा हुआ पाकिस्तान से शरणार्थी आए। जो कश्मीर में रह गए उनको वोट देने का अधिकार, मकान-जमीन लेने के अधिकार नहीं हैं। पर जो वहां से निकलकर पंजाब से आगे निकल गए वो प्रधानमंत्री, उप प्रधानमंत्री भी हो गए। कश्मीर की ये कू्रर नीयती थी।

यह भी पढ़ें-बिहार चुनाव हार के बाद बोले सिब्बल, कहा-कांग्रेस ने शायद हर हार को नियति मान लिया